Lucknow News: मुख्य सूचना आयुक्त राजकुमार विश्वकर्मा और 10 सूचना आयुक्तों ने ली शपथ

Lucknow News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नदीम, सुधीर कुमार सिंह, गिरजेश कुमार चौधरी समेत दस सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ।;

Update:2024-03-13 12:53 IST

Lucknow News (Pic: Newstrack)

Lucknow News: यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के लिए मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्तों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्य सूचना आयुक्त राज्य के पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


इसके बाद मोहम्मद नदीम (वरिष्ठ पत्रकार), सुधीर कुमार सिंह (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी), गिरजेश कुमार चौधरी (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी), डॉक्टर दिलीप कुमार अग्निहोत्री (एसोसिएट प्रोफेसर), पद्म नारायण द्विवेदी (वरिष्ठ पत्रकार), स्वतंत्र प्रकाश (वरिष्ठ अधिवक्ता), राजेन्द्र सिंह, शकुंतला गौतम (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी), राकेश कुमार (पूर्व न्यायिक अधिकारी) और विरेन्द्र प्रताप सिंह (वरिष्ठ पत्रकार) को प्रदेश के सूचना आयुक्त के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


(वरिष्ठ पत्रकार मो. नदीम को राज्यपाल ने दिलाई सूचना आयुक्त की शपथ) Photo-Newstrack

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की सिफारिश पर राज्यपाल ने 7 मार्च को इन सभी के नियुक्त के आदेश दिए थे।

Tags:    

Similar News