ग्रीन पार्क में हो सकते हैं डे-नाइट मैच, UPCA कर रहा है तैयारियां

Update:2016-02-22 15:30 IST

कानपुरः बरसों इंतजार के बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम में अब क्रिकेट के दीवाने डे-नाइट मैच देख पाएंगे। इसकी तैयारियों में शुरू कर दी गईं हैं। ये जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के एक पदाधिकारी ने दी है। सूत्रों की माने तो आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला 28 फरवरी को स्टेडियम का निरीक्षण कर सकते हैं।

- खराब रोशनी की वजह से यहां मैच नहीं हो पा रहे थे, जिसके बाद 24 फ्लड लाइट्स लगाए गए थे।

- लेकिन तीन साल पहले स्टेडियम में बने डायरेक्ट्रेट पवेलियन का टीनशेड एक बार फिर डे-नाइट मैचों में बाधा बन गया।

- इन टीनशेडों की ऊंचाई ज्यादा थी, फ्लड लाइट जलने पर इनकी परछाई मैदान पर पड़ने लगती थी।

ऐसे दूर होगी समस्या

-अब स्टेडियम में इन टीनशेडों की परछाई की समस्या दूर करने का काम शुरू हो गया है।

-रोशनी के लिए पवेलियन में लगी 24 फ्लड लाइट्स को टीन शेडों के ऊपर लगाया जा रहा हैं।

आईपीएल-2016 के डे-नाइट मैच खेले जाने की संभावना

-संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2016 के मैच यहां खेले जा सकते हैं।

-सूत्रों की मानें तो आईपीएल की तकनीकी टीम ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच की संभावनाओं को देखते हुए आने वाली है।

 

Tags:    

Similar News