हॉलीवुड की फिल्म देख की चोरी, लाखों के जेवर के साथ पॉवर हाउस कर्मी गिरफ्तार

हॉलीवुड फिल्म देखकर दस लाख के जेवर सहित विदेशी मुद्रा की चोरी करने वाले पॉवर हाउस कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जनपद कानपुर की सीसामऊ थाने कीपुलिस ने सोमवार को चोरी के माल समेत तमंचा, कार बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया।;

Update:2019-04-01 21:24 IST
न्यूज़ट्रैक-अपना भारत की खबर का बड़ा असर:DG के प्रशंसा चिन्ह को लेकर UP पुलिस में बवाल

लखनऊ: हॉलीवुड फिल्म देखकर दस लाख के जेवर सहित विदेशी मुद्रा की चोरी करने वाले पॉवर हाउस कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जनपद कानपुर की सीसामऊ थाने की पुलिस ने सोमवार को चोरी के माल समेत तमंचा, कार बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि सीसामऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले मो. रईस बीते दिनों परिवार के साथ कालपी शादी में गये थे। उनके बंद घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात के साथ कीमती माल पार हो गया। जांच में पीड़ित के ही फ्लैट में रहने वाले शख्स द्वारा चोरी की बात सामने आई। गहन जांच में पता चला कि फ्लैट की तीसरी मंजिल में रहने वाले पनकी पॉवर हाउस में कार्यरत सहायक कर्मी मो ताहिर हुसैन सिद्दीकी उर्फ बाबू का वारदात में हाथ है।

यह भी देखें:-PM मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने का बंबई उच्च न्यायालय का इंकार

सोमवार को उसे कालपी रोड स्थित महालक्ष्मी सेफ वर्क्स की दुकान के सामने से गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लेकर पनकी पॉवर हाउस कर्मी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि उसने हॉलीवुड अभिनेता जेम्स बांड की फिल्म देखी। इसके बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसकी निशानदेही पर दस लाख के सोने के जेवरात, देशी-विदेशी मुद्रा के साथ तमंचा, कारतूस व कार बरामद कर लिया गया है

यह भी देखें:-शिवहर और जहानाबाद की सीट चाहिए: तेजप्रताप यादव

झगड़ों के चलते मां और बीवी ने छोड़ा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से आए दिन होने वाले झगड़े के चलते पत्नी उसे छोड़कर मायके में रहने चली गई, जबकि बेटे की गलत हरकतों के चलते मां भी उससे अलग रहती है। घर पर किसी के न रहने के चलते वह हॉलीवुड की फिल्में देखता है और एक दिन उसने फ्लैट में ही चोरी की वारदात अंजाम देने की योजना बनाई। इस बीच जैसे ही उसने देखा कि फ्लैट में रहने वाले मो. रईस घर बंद कर शादी में गए हैं तो उसने चोरी को अंजाम दे डाला।

Tags:    

Similar News