Hamirpur News: सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित डॉ. गौरव संजय

स्पाइन सर्जन डॉ. गौरव संजय को दिल्ली में आयोजित सिक्स सिग्मा स्टार हेल्थकेयर द्वारा उत्कृष्ट चिकित्सीय एवं सामाजिक कार्यो के लिए ”बेस्ट मेडिकल सोशल वर्कर“ सम्मान से सम्मानित किया गया।

Report :  Ravindra Singh
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2022-03-20 14:36 GMT

 सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर एक्सीलेश अवार्ड से सम्मानित डॉ. गौरव संजय।

Hamirpur News: संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर जाखन राजपुर रोड, देहरादून, उत्तराखंड के ऑर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डॉ. गौरव संजय को दिल्ली में आयोजित सिक्स सिग्मा स्टार हेल्थकेयर (Six Sigma Star Healthcare) द्वारा भारत के प्रथम सी.डी.एस.स्वर्गीय जरनल विपिन रावत की जयंती समारोह में उत्कृष्ट चिकित्सीय एवं सामाजिक कार्यो के लिए "बेस्ट मेडिकल सोशल वर्कर" (best medical social worker) सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री और डॉ. प्रदीप भारद्वाज, सी.इ.ओ. और मेडिकल डाईरेक्टर द्वारा दिया गया। सिक्स सिग्मा स्टार हेल्थकेयर (Six Sigma Star Healthcare) संस्था देश की एक जानी-मानी हेल्थकेयर संस्था है।

चिकित्सीय सेवाओं के साथ सामाजिक कार्यों में भी दे रहे अपना योगदान

गौरतलब है कि डॉ. गौरव अपनी चिकित्सीय सेवाओं के द्वारा तो मरीजों की सेवा कर ही रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान नियमित रूप से देते रहते है। इनके समाज सेवा के कार्यो में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन एवं निःशुल्क जन जागरूकता व्याख्यान खासतौर से सड़क दुर्घटनाओं के ऊपर दिये जाने वाले जन जागरूकता व्याख्यान का काम बहुत सराहनीय है। आर्थोपीडिक के क्षेत्र में हड्डियों तथा जोड़ों से सम्बन्धित बीमारियों के ऊपर निःशुल्क जन जागरूकता व्याख्यान देकर जनता को जागरूक कर रहे हैं। इस सामाजिक कार्यो के लिए इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में वर्ष 2020 में दर्ज किया जा चुका है। डॉ. गौरव संजय (Dr. Gaurav Sanjay) 50 से भी ज्यादा शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा के ऊपर जन जागरूकता व्याख्यान दे चुके हैं।

इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मेंं दर्ज किया जा चुके हैं अपना नाम: डॉ. गौरव संजय

इसके अतिरिक्त डॉ. गौरव संजय (Dr. Gaurav Sanjay) समय-समय पर लोकल रेड़ियो चैनलों एवं आकाशवाणी देहरादून, दूरदर्शन पर भी अपने आर्थोपीडिक बीमारियों से सम्बन्धित भेंटवार्ता के कार्यक्रम प्रसारित कर चुके है। डॉ. गौरव संजय एक नियमित अंतराल पर प्रिन्ट मीडिया में भी अपना कॉलम लिखते रहते है। जिसके लिए उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है। अब तक इनके द्वारा 50 से भी ज्यादा शोध पर विभिन्न आर्थोपीडिक सम्मेलनों में चुके हैं। डॉ. गौरव संजय अब तक लगभग 10 से ज्यादा देशों में अपने अनुभव का आदान-प्रदान कर चुके हैं।

कई संस्थाएं कर चुकी हैं सम्मानित

डॉ. गौरव संजय (Dr. Gaurav Sanjay) को बहुत सारी प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय व्यवसायिक एवं सामाजिक संस्थायें सम्मानित कर चुकी हैं। इनमें से मुख्य है अग्र-रत्न सम्मान, नेशनल बीजनेस एण्ड सर्विस अचीवर्स अवार्ड कोरोना योद्धा सम्मान, एवं कोरोना वारियर सम्मान इत्यादि। कोरोना महामारी के दौरान डॉ. संजय अपनी सामाजिक सेवा बहुत बखूबी निभा रहे हैं। इनके द्वारा लाखों लोगों को रेडियों, टी.वी., केबल नेटर्वक, स्वास्थ्य पत्र-पत्रिकाऐं एवं समाचार-पत्रों के माध्यम से जागरुक कर चुके हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News