Hamirpur News: हमीरपुर में शादी के घर में सिलेंडर लीकेज से लगी भीषण आग, दो दर्जन झुलसे

Hamirpur Fierce fire broke out due to cylinder leakage in marriage house two dozen scorched

Report :  Ravindra Singh
Update: 2022-12-15 00:59 GMT

hamirpur

Hamirpur News: राठ कोतवाली के लींगा गांव में बारात जाने से एक दिन पूर्व चल रहे भोज में लीकेज सिलेंडर से लगी आग से करीब दो दर्जन के आसपास लोग बुरी तरह से झुलस गए। समाचार लिखे जाने तक बीस लोगों को उपचार के लिए सीएचसी राठ लाया गया था, जहां से आठ लोगों को मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद वैवाहिक कार्यक्रम में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

लींगा गांव निवासी अर्जुन अहिरवार के पुत्र हेमराज की कल मप्र के छतरपुर जनपद के गढ़ी मलहरा बारात जानी है। बारात जाने से एक दिन पूर्व बुधवार को अर्जुन अहिरवार के घर मायना का कार्यक्रम था। मायने के दिन अर्जुन अहिरवार ने प्रीतिभोज कार्यक्रम रखा था। जिसमें वह खाना बनाने के लिए गए थे।

दीवानपुरा मोहल्ले के महिपत ने बताया कि शाम सात बजे खाना बनाने के दौरान हलवाई ने गैस भट्ठी जैसे जलाई वैसे ही सिलेंडर से गैस रिसाव की वजह से चारों तरफ फैली गैस में आग लग गई। गैस रिसाव होने पर अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग पकड़ने पर सिलेंडर आग का गोला बन गया। इस दौरान खाना बना रहे दीवानपुरा मोहल्ला निवासी महिपत (55) पार्वती (40), लड़कुवर (45), कस्तूरी (60), सुनील (23), सुनील की पत्नी शशि (22), उसके 2 वर्षीय पुत्री शिवानी, उरई रोड निवासी अमित कुशवाहा (22), बर्तन साफ करने वाले बुधौलियाना मोहल्ला निवासी ज्ञान (40), सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी कृपाल (60), लुधियातपुरा मोहल्ला विनोद (22) गंभीर रूप से आग से झुलस गए। वहीं खाना खाने आए लींगा गांव निवासी रचित (5), आयुष (9) पुत्रगण नीरज, आनंद (9), आशीष (10), धर्मपाल (25), अरविंद (35), पुनीत (19), कृष (8), राशि (7) झुलस गए। डॉ.सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि महिपत, कस्तूरी, पार्वती, तारारानी, शशि, लाड़कुवर, आनंद सहित आठ लोगों को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है।

Tags:    

Similar News