अयोध्या: मोरारी बापू ने हनुमान जी की मां अंजना को बताया अप्सरा
भगवान हनुमान की जाति पर पिछले कुछ समय से बहस छिड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले उन्हें दलित बताया था, जिसके बाद हनुमान जी की जाति बताने वाला सिलसिला शुरू हो गया।
अयोध्या: भगवान हनुमान की जाति पर पिछले कुछ समय से बहस छिड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले उन्हें दलित बताया था, जिसके बाद हनुमान जी की जाति बताने वाला सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में किसी ने उन्हें मुस्लिम बताया तो किसी ने उन्हें चीनी बता दिया। यही नहीं, ये खबर भी सामने आई कि उन्हें खिलाड़ी भी बताया गया।
यह भी पढ़ें: CM मनोहर लाल के खिलाफ फेक न्यूज फैलाना AAP को पड़ा भारी : 70 कार्यकर्ता गिरफ्तार
वहीं, इस बहस के बीच शीर्षस्थ रामकथा मर्मज्ञ संत मोरारी बापू ने कहा कि हनुमान जी की मां पूर्व जन्म की अप्सरा हैं। दरअसल, बापू ने रामकथा से जुड़े शास्त्रों का हवाला दिया और कहा कि अप्सरा को श्राप मिला था, जिसकी वजह से उन्होंने वानर की पुत्री अंजना का जन्म लिया।
यह भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड डील: कोर्ट में ईडी का दावा, मिशेल ने लिया सोनिया गांधी का नाम
बता दें, जब मुरारी बापू ने ये बयान दिया तब वह रामकथा पर आधारित नौ दिवसीय मानस-गणिका महायज्ञ के सातवें दिन प्रवचन की आहुति डाल रहे थे। यह रामकथा बड़ा भक्तमाल परिसर में हुई। इस दौरान बापू ने शास्त्रों में वर्णित अप्सराओं के 64 गुण और कलाएं भी गिनाईँ।