Hapur News: महिला का अपहरण कर, चलती कार में दुष्कर्म का प्रयास
Hapur News: विरोध करने पर दुपट्टे से महिला का गला घोंटा और तमंचे की बट से सिर पर वार कर दस हजार रुपये लूट लिए। बेहोश होने पर महिला को चलती कार से छपकौली के निकट नहर पुल पर फेंककर बदमाश फरार हो गए।;
Hapur News: एक तरफ जिले के अफसर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के स्वागत में मशगूल रहे तो वहीं दूसरी तरफ कार सवार पांच बदमाशों ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता रोड साईं मंदिर के निकट एक स्कूल के पास से एक महिला का दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया। चलती कार में बदमाशों ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर दुपट्टे से महिला का गला घोंटा और तमंचे की बट से सिर पर लगातार वार कर दस हजार रुपये लूट लिए। बेहोश होने पर महिला को चलती कार से छपकौली के निकट नहर पुल पर फेंककर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Also Read
जाने क्या था पूरा मामला?
बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके तीन बच्चे गांव बछलौता रोड पर स्थित साईं मंदिर के निकट एक पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। किसी काम के सिलसिले में सोमवार सुबह करीब दस बजे वह पत्नी के साथ स्कूल में गए थे। काम खत्म करने के बाद उन्होंने पत्नी को स्कूल के बाहर छोड़ दिया और वह हापुड़ कचहरी के लिए आ गए थे। पत्नी गांव जाने के लिए किसी सवारी वाहन के आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक कार पत्नी के पास आकर रुकी। इससे पहले की पत्नी कुछ समझ पाती, तब तक कार से उतरी एक महिला सहित पांच बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। जहां पीड़िता को खींचकर बदमाशों ने कार में डाल लिया और मौके से फरार हो गए।
इसके बाद चलती कार में चार बदमाशों ने पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपितों ने उसे बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं दो आरोपितों ने दुपट्टा से गला घोंटकर पत्नी की हत्या का प्रयास किया। तमंचे की बट से सिर पर लगातार वार कर पत्नी को लहूलुहान कर दिया। इस दौरान पत्नी बेहोश हो गई। पत्नी को मृत मानकर बदमाशों ने उसे चलती कार से गांव छपकौली के पास नहर पुल पर फेंक दिया और फरार हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में पत्नी ने स्वजन को आपबीती सुनाई। एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के पति ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।