हापुड़: प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर यूपी पुलिस आए दिन बड़ी कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला हापुड़ जिले का है। यहां मंगलवार (20 फरवरी) तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी। घायल अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
आज तड़के पिलखुवा कोतवाली इलाके के धौलाना रोड पर पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाश धौलाना की तरफ भागने लगे। तभी बदमाशों की कार दीवार से टकरा गई। बदमाश कार से निकल जंगल की तरफ भागे।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें तीन अपराधियों को गोली लगी है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश मोनू और टिंकल पर 15-15 हजार रुपए का ईनाम है। रिश्ते में दोनों भाई हैं। ये पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।