Hapur: सीवर टैंक में गिरकर तीन साल की मासूम की मौत, घर में पसरा मातम, पड़ोसी हिरासत में
Hapur: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक मासूम के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का निर्माण कार्य चल रहा हैं। पड़ोसी व मृतक के परिजनों के रंजिश मानता आ रहा हैं।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली इलाके के कस्तला कासमाबाद में निर्माणधीन मकान के टैंक में गिरकर तीन साल की मासूम बच्चे की मौत हो गई। मकान में बनाए गए सीवर टैंक में खेलते वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ।देर रात मासूम का शव टैंक में भरे पानी में तैरता मिलनें सें घर में मातम छा गया।और परिजनों की आंखों में आंसू हैं। जरा सी चूक ने तीन साल की मासूम विपिन की मुस्कान हमेशा के लिए छीन ली। खेलते-खेलते पड़ोस के घर में चला गया और यही सीवर टैंक उसकी मौत की वजह बन गया।
पुलिस की जुबानी, मृतक मासूम की कहानी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक मासूम के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का निर्माण कार्य चल रहा हैं। पड़ोसी व मृतक के परिजनों के रंजिश मानता आ रहा हैं। बुधवार की शाम करीब चार बजे उसका पुत्र विपिन संदिग्ध परिस्थितियों में घर सें लापता हो गया था। जिसको लेकर मासूम की देर रात परिजनों नें आसपास के क्षेत्र में तलाश की थीं। देर रात करीब ग्यारह बजे मासूम विपिन का शव पड़ोसी व्यक्ति के निर्माणधीन मकान के सीवर टैंक में तैरता हुआ नजर आया। परिजनों ने मासूम के शव को सीवर टैंक सें बाहर निकाला। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस नें मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। वहीं परिजनों नें पड़ोसी पर मासूम की हत्या कर शव टैंक में फेकने का आरोप लगाया हैं।
पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
इस सबंध में सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि, मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही हैं। पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।