Hapur News: घर में घुसकर महिला से मारपीट, बचाने आये बेटे को भी दबंगों नें किया घायल, मुकदमा दर्ज
Hapur News: मामले में तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गईं है।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव खुराना जहांगीराबाद में आठ नवंबर की देर शाम महिला कों अकेला देख घर में घुसे पड़ोस के तीन युवक । जिन्होंने अवैध हथियार, लाठी डंडे लेकर महिला से गाली गलौच कर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर मां कों बचाने आये बेटे कों भी दबंगो नें घायल कर दिया। मामले में तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गईं है।
महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस का कहना है कि महिला नें थाने में तहरीर देते हुए बताया कि आठ नवंबर की शाम साढ़े सात बजे अपने घर पर अकेली थीं। तभी पड़ोस में रहने वाले अंकुर, बबलू, राजू हाथ में असलाह, डंडे लेकर घर में घुसकर गाली गलौच व मारपीट करने लगें। शोर सुनकर मेरा बेटा भी मौके पर आ गया। तीनों आरोपियों नें मिलकर उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया । उसके कपड़े फाड़ दिए। बेटे को बचाने के दौरान दबंगो नें मेरी कलाई पर धारदार हथियार से वार कर दिया। शोर शराबा सुन गांव वाले कों नजदीक आता देख तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता कों भय है कि कही तीनों आरोपी उसके बेटे के साथ कोई वारदात कों अंजाम ना देदे। तीनों दबंग किस्म के युवक है।
नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस सबंध में गढ सर्किल सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि, पीड़ित महिला की तहरीर पर नामजद तीन आरोपियों कों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।थाना प्रभारी कों आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए है।