Hapur News: अश्लील फोटो बनाकर महिला को आरोपियों नें किया ब्लैकमेल, पति के विरोध पर मारपीट

Hapur News: पीड़ित नें पुलिस सें गुहार लगाते हुए कहा कि अरूण ने फोटो को डिलीट करने के नाम पर पत्नी से काफी बार रुपये भी ले चूका हैं।पीड़ित नें आरोपियों के खिलाफ सख्त सें सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-28 19:54 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला को फोटो के माध्यम सें तीन आरोपियों नें ब्लैकमेल कर दिया। महिला के पति के विरोध करने पर आरोपियों नें लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित नें घायलवस्था में थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल का उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित नें आरोपियों पर लगाए यह आरोप

जानकारी के अनुसार, शाहपुर फगौता गांव निवासी महिला अपने पति कुलदीप के साथ परिवार के साथ रहती है।पति नें आरोप लगाते हुये कहा कि,पड़ोस के रहने वाला अरूण पत्नी का फोटो दिखाकर पिछले छह महीने से ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि पत्नी ने पूर्व में इसकी शिकायत की थी। काफी बार अरूण का विरोध भी किया गया था। शनिवार की दोपहर को घर पर ही मौजूद था।तभी अरूण पत्नी का फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा था। जानकारी होने पर अरूण का विरोध किया तो अरूण ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देने लगे थे।पीड़ित नें पुलिस सें गुहार लगाते हुए कहा कि अरूण ने फोटो को डिलीट करने के नाम पर पत्नी से काफी बार रुपये भी ले चूका हैं।पीड़ित नें आरोपियों के खिलाफ सख्त सें सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।

कार्यवाही की दिया भरोसा

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि,पीड़ित घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया हैं। पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों की जाँच की जा रही हैं।तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News