Hapur News: आरोपियों ने दी युवती को उठाने की धमकी, जाँच में जुटी पुलिस
Hapur News: दबंग युवक घर में घुसकर युवती के साथ बदसूलकी की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार गए। पीड़ित परिवार नें भयभीत होकर थाने में तहरीर दी है।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के एक दबंग ने युवती को जबरन उठा ले जाने धमकी दी है। दबंग युवक घर में घुसकर युवती के साथ बदसूलकी की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार गए। पीड़ित परिवार नें भयभीत होकर थाने में तहरीर दी है। परिवार ने कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
परिवार को दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित नें बताया कि वह हापुड बार एसोसिएसन में वकालत करती है। 28 अप्रैल को उनके पिता के फोन पर एक काल आया था जिसको खुद मैंने उठाया तो फोन करने वाले ने अपना नाम गुलशन बता कर गन्दी गन्दी गाली देनी शरू कर दी और कहने लगा कि मैं तेरी भतीजी को जबरन घर से उठा कर ले जाऊंगा। अगर तुम लोगों ने मना किया तो उसको मैं जान से मार दूंगा। इस मामले में गुलशन की शिकायत उसके माँ से की थी। जिसके बाद गुलशन अपने परिवार के सदस्यों व चार अन्य साथियों को लेकर उनके घर पहुँचा। उसने परिवार के साथ मारपीट करत हुए भतीजी की चुन्नी उतारकर बदतमीजी करने लगा। गुलशन और उसका भाई भतीजी को उठाकर ले जाने लगे। ज़ब हमने इस बात का विरोध किया तो मारने की कोशिश की। पीड़ित का परिवार इन लोगों से डरा सहमा और भयभीत है। परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस के अधिकारी नें दिया कार्यवाही का आश्वासन
थाना हापुड़ देहात प्रभारी महेंद्र सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़ित परिवार की तहरीर पर गुलशन, राकेश, गुड्डी, रितिक, हर्ष, सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।