Hapur News: हापुड़ पुलिस की बड़ी पहल, पेंशनर्स के सम्मान के साथ अनुभव का भी लिया जाएगा लाभ, उठाए ये कदम

Hapur News: एएसपी नें जनपद के पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनकर समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-23 16:07 IST

Hapur News ( Pic- Newstrack)

Hapur News: एएसपी विनीत भटनागर ने पुलिस कार्यालय सभागार में सेवानिवृत्त पुलिस पेंशनर्स कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में एएसपी ने पहले पुलिस पेंशनर्स का परिचय लिया, उसके बाद उनकी पारिवारिक और विभागीय समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही सुझाव का आदान-प्रदान भी किया।

एएसपी नें सुनी पेंशनर्स की समस्या

एएसपी नें जनपद के पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनकर समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। पुलिस कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह जाखड़ ने कहा कि थानों में समय समय पर पुलिस पेंशनर्स की बैठक कराई जाए और थानों में पेंशनर्स पुलिस कर्मियों को सम्मान दिया जाए। इसके साथ ही पुलिस पेंशनर्स के चिकित्सा संबंधित बिलों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाए। एएसपी नें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। पुलिस पेंशनर्स पुलिस परिवार की है। उनके अनुभवों का समय समय पर लाभ लिया जाएगा। उनके सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाए।

क्या बोले हापुड़ के एएसपी?

एएसपी विनीत भटनागर ने कहा कि यह वरिष्ठ पेंशनर्स हैं। यह सभी के लिए मार्गदर्शक हैं। इनके अनुभवों को लेने की जरूरत हैं।वही पेंशनर्स समस्याओं को देखते हुए जिला स्तर पर हेल्प डेस्क का गठन करने और एक कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप, व्हाट्सअप ग्रुप तैयार करने के निर्देश दिए। सभी पेंशनर्स का विभागीय एक्सपीरियंस बहुत अधिक होता है, जिसका हम लाभ लेना चाहते हैं। जिसके लिए हमने यह पहल की है।जिसके तहत हम सभी को थाने अनुसार अलग-अलग ग्रुप में जोड़ेगे और उनके सुझाव और क्षेत्र में आ रही समस्याओं को जानेंगे और उसका हल करने का प्रयास करेंगे।

Tags:    

Similar News