Hapur News: नीलगाय से टकरा कर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

Hapur News: बनखंडा पैट्रोल पंप के पास कुचेसर चौपले से बुलंदशहर जाने वाले मार्ग पर दो बाईक और कैंटर गाड़ी के आगे नील गाय आ गईं। जिसके कारण तीनों वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गईं।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-08 11:20 IST

नीलगाय से टकरा कर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपले के समीप देर रात नील गाय सामने आने से दो बाईको व कैंटर गाड़ी की भिड़ंत हो गईं। हादसे पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गईं। वही महिला समेत तीन लोग हादसे में घायल हो गए। वहीं हादसे में नील गाय की भी मौत हो गईं। राहगीर ने देखा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसे में दो की मौत

जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात्रि बनखंडा पैट्रोल पंप के पास कुचेसर चौपले से बुलंदशहर जाने वाले मार्ग पर दो बाईक और कैंटर गाड़ी के आगे नील गाय आ गईं। जिसके कारण तीनों वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गईं। दोनों बाईको पर सवार महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। वही सड़क किनारे नील गाय की भी मौत हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस नें सभी घायलों नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान पिता राजू और पुत्र नैतिक की मौत हो गईं। वही इस हादसे में तीन लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध नें थाना बाबूगढ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता का कहना है, कि 50 वर्षीय राजू पुत्र रामगोपाल, 18 वर्षीय नैतिक पुत्र राजू, 16 वर्षीय मानसी पुत्री राजू निवासी गांव बहापुर थाना बीबीनगर तथा रूपक पुत्र त्रिलोकचंद निवासी नंगला गुरसेन व अज्ञात शनिवार की रात दो बाईकों पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।इस हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गईं है। सभी वाहनों को हाइवे से हटवा दिया गया है।

Tags:    

Similar News