Hapur: BJP नेता समेत गुर्गों पर पति के अपहरण का आरोप, पीड़िता ने SP से लगाई गुहार
Hapur: एसपी को दिए शिकायती पत्र में जानकारी देते हुए ग्राम खेड़ा की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनकी ग्राम हावल में उसके पति के नाम पर कृषि भूमि है।;
Hapur News: प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने जनपद स्तर के भाजपा नेता और उसके गुर्गों पर पति का अपहरण कर जबरन जमीन का एग्रीमेंट कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पति को जल्द से जल्द बरामद कराने की मांग की है।
महिला ने लगाए यह आरोप
एसपी को दिए शिकायती पत्र में जानकारी देते हुए ग्राम खेड़ा की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनकी ग्राम हावल में उसके पति के नाम पर कृषि भूमि है। उसका पति अधिक शराब पीने का आदि है। बीस दिन पूर्व उसके पति को जनपद स्तर के एक बड़े भाजपा नेता और उसके गुर्गे अपने साथ बहका कर गांव से ले गए। आरोप है कि इस दौरान पीड़िता के पति को शराब व अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करवाकर भूमि का जबरन एग्रीमेंट करवा लिया गया है।
एग्रीमेंट के बाद से ही पति की कोई खोज खबर नहीं है। काफ़ी तलाश के बाद भी पति की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके पति को जबरन बंधक बनाकर रखा हुआ है और वह लोग उसे एग्रीमेंट के बाद बैनामा कराने की फिराक में घूम रहे हैं। महिला जब भी अपने पति से मिलने की उनसे गुहार लगाती है तो आरोपी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। थक हारकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जाँच कर दोषियों पर की जाएगी कार्यवाही
इस सबंध में एसपी ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि, पीड़ित महिला कार्यालय में एक शिकायत पत्र दिया है। इस मामले थाना धौलाना प्रभारी कों मामले जाँच कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए है। जों दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।