Hapur News: विवाहिता से जेठ ने किया दुष्कर्म का प्रयास, शिकायत पर पति ने की मारपीट और दिया तीन तलाक

Hapur News: इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता का कहना है कि पीड़ित पिता के तहरीर पर छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-07 14:16 IST

Hapur News (Pic: Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। शिकायत करने पर सुसराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। इसके साथ ही पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मामले में तहरीर दर्ज

बाबूगढ निवासी पिता ने तहरीर में उल्लेख करते हुए बताया कि चार मार्च 2024 को अपनी पुत्री का निकाह जनपद मेरठ के थाना मुडाली के सलमान पुत्र सैंदा उर्फ इन्साद अली के साथ की थी। निकाह के बाद से जेठ शाहिद पुत्री पर बुरी नजर रखता था मेरी पुत्री ने बताया की अक्सर मौका पाकर मेरी पुत्री का जेठ शाहिद मेरी बेटी के कमरे में जाकर अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब जेठ शाहिद द्वारा किए गए घटना के बारे सुसराल पक्ष के लोगों को बताया तो पुत्री को चुप करा दिया। कमरे में बंद कर पुत्री के साथ सुसराल पक्ष के लोगों नें पुत्री के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की।

पत्नी को दिया तीन तलाक

मारपीट होने की जानकारी होने पर मेरी बहन ने पुत्री के साथ मारपीट की घटना मुझे बताया। अपने गाँव के कुछ गणमान्य लोगों कों लेकर ग्राम मुडाली पहुँचा और आपसी बातचीत करके अपनी पुत्री को अपने गांव मुडाली से लेकर आ रहा था। जब पुत्री को लेकर गाँव सरावनी के समीप पहुंचा तभी पीछे से आये दमाद सलमान व पुत्री के जेठ ने आकर गाड़ी रुकवाई। इस बीच दामाद ने उसकी पुत्री को तीन तलाक कह दिया। इस सबंध में पीड़ित ने नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

संगीन धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता का कहना है कि पीड़ित पिता कि तहरीर पर नामजद आरोपी सलमान, सैदा, तनवीरन, हारून, शाहिद अली, मौसीना के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

Tags:    

Similar News