Hapur News: थाईलैंड में होटल बुक करने के नाम पर ठगी, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

Hapur News: नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के व्यक्ति से दिल्ली स्थित पीएनआर हालीडे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंट पर थाईलैंड में होटल बुक कराने व अन्य सेवाएं दिलाने के नाम पर 1.75 लाख रुपये ठग लिए। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-02-12 22:41 IST

थाईलैंड में होटल बुक करने के नाम पर ठगी, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज: Photo- Newstrack

Hapur News: नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के व्यक्ति से दिल्ली स्थित पीएनआर हालीडे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंट पर थाईलैंड में होटल बुक कराने व अन्य सेवाएं दिलाने के नाम पर 1.75 लाख रुपये ठग लिए। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ठगी के शिकार पीड़ित ने दी थाने में तहरीर

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में रेवती कुंज के भारत अग्रवाल ने बताया कि उन्हें पत्नी के साथ थाइलैंड घूमने जाना था। इसके लिए पीड़ित ने नई दिल्ली के शकुंतला अपार्टमेंट स्थित पीएनआर हालीडे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंट रणविजय से संपर्क किया। एजेंट के जरिए पीड़ित ने थाइलैंड में होटल बुक किया था। पीड़ित ने हवाई जहाज के दो टिकिट के लिए 92 हजार व होटल सहित अन्य सेवाओं के लिए 85 हजार रुपये रणविजय के खाते में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित व उनकी पत्नी का सिर्फ थाइलैंड जाने का हवाई जहाज का टिकट कराकर दे दिया।जिसके बाद वह पत्नी के साथ थाईलैंड पहुंच गए।

वहां जाने पर पता चला कि उनकी किसी भी होटल की बुकिंग नहीं की है। जिसके बाद वह निजी खर्च पर होटल में रुके। अन्य सेवाओं के लिए भी उन्होंने स्वयं ही व्यवस्था की। वापस लौटने के लिए उन्होंने स्वयं ही हवाई जहाज के टिकट कराए। वापस लौटने पर पर उन्होंने एजेंट से शिकायत की तो उसने रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया। मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने पीड़ित को दिया आश्वासन

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News