Hapur News: कलेक्शन एजेंट ने रची लूट की फर्जी कहानी, पुलिस नें किया खुलासा

Hapur News: पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देने वाले कलेक्शन एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं उसकी निशान देही पर पूरी रकम कों बरामद कर लिया है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-05 12:05 IST

कलेक्शन एजेंट ने रची लूट की फर्जी कहानी  (photo: social media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र में सोमवार की रात हुई लूट की कहानी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने लिखी थी। उसने पुलिस को बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर एक लाख तीस हजार रुपये लूटने की सूचना दी थी। पुलिस पूछताछ में लूट की वारदात फर्जी निकली। पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देने वाले कलेक्शन एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं उसकी निशान देही पर पूरी रकम कों बरामद कर लिया है।

एजेंट ही निकला लूट का मास्टरमाइंड

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार की रात जनपद बुलंदशहर निवासी भारत फाइनेंस कंपनी सिम्भावली में कार्यरत कलेक्शन एजेंट सौरभ राजपूत नें रमपुरा बनखंडा रोड़ पर लूट की सूचना दी थी।उसने डायल 112 पर कॉल कर बताया था कि बाईक सवार बदमाशो नें हथियारों के बल पर उसके साथ एक लाख तीस हजार रूपये की लूट की है। लूट की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गईं।कपनी के ब्रांच मैनेजर आलोक देशपाल सहित अन्य लोंग भी लूट की सूचना पर थाने पहुँचे और मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस नें घटनास्थल का मुआयना कर लूट कों संदिग्ध मानते हुए जाँच शुरू कर दी।

पुलिस नें किया खुलासा

थाना प्रभारी विजय गुप्ता नें बताया कि, लूट की फर्जी सूचना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने कलेक्शन एजेंट से सख्ती से पूछताछ की तो लूट की घटना की सच्चाई सामने आ गईं।पूछताछ में बताया की कपनी के तीस हजार रूपये उसने एक मिलने वाले व्यक्ति कों उधार दिए थे। लेकिन अभी तक उसे रूपये वापस ना मिलें थे और कंपनी के 45 हजार रूपये भी उसने खर्च कर दिए थे। जिसके कारण वह बहुत परेशान था। कंपनी के पैसे पूरे करने के लिए उसने यह लूट की फर्जी योजना बनाई थी। ताकि लूट की रकम कों हड़प कर कंपनी के 75 हजार रूपये जमा करा सके।पुलिस नें कलेक्शन एजेंट सौरभ राजपूत के खिलाफ झूठी सूचना दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही आरोपी की निशान देही पर पुलिस नें एक लाख तीस हजार रूपये की रकम बरामद की है।

Tags:    

Similar News