Hapur: सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गरीबों को किया दान
Hapur: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, अमावस्या यदि सोमवार के दिन होती है, तो इसका महत्व लाखों गुना बढ़ जाता है।सोमवार के दिन होने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी के ब्रजघाट में सोमवती अमावस्या पर धर्म और आस्था की नगरी श्रद्धालुओं से गुलजार हो गई। सोमवार को कड़कड़ाती ठंड के बीच श्रद्धालु अल सुबह से ही मोक्षदायिनी गंगा नदी के तट पर स्नान करने पहुँचे। श्रद्धालुओं ने यहां ब्रजघाट गंगा तट नदी में डुबकी लगाई। घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बता दें कि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए गंगा घाटों पर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। गंगा घाट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और बेरिकेट्स लगाए गए हैं।
राज्यों सहित कई जनपदों से पहुँचे श्रद्धालु
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, अमावस्या यदि सोमवार के दिन होती है, तो इसका महत्व लाखों गुना बढ़ जाता है।सोमवार के दिन होने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं। सोमवती अमावस्या के दिन पितृ कार्य, धार्मिक अनुष्ठान, दान आदि करने पर लाख गुना फल मिलता है और इस दिन गंगा स्नान करने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। वहीं तीर्थ नगरी बृजघाट में लाखों श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
गंगा स्नान करने के लिए तीर्थ नगरी बृजघाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसके लिए लोग कल रात से ही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से बृजघाट घाट पहुंचने लगे थे। इस दिन को हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है जिसमें स्नान, दान, पूर्वजों के लिए श्राद्ध, तर्पण और पीपल के पेड़ की प्रार्थना जैसे अनुष्ठान होते हैं। देश के विभिन्न राज्यों सहित जनपदों सें तीर्थयात्री इस पवित्र गंगा घाट पर एकत्र हुए, इस विश्वास से प्रेरित होकर कि इस तरह के कृत्य आशीर्वाद, समृद्धि और दैवीय कृपा लाते हैं।
गंगा घाटों पर रही पुलिस की सुरक्षा
इस सबंध में गढ़मुक्तेश्वर सर्किल सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को पूरी तरह जाम मुक्त रखने और गंगा भक्तों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं, जिसके तहत हाईवे के अवैध कटों को भी बंद करा दिया गया है। जाम की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी। घाटों में प्राइवेट कपड़ो में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।