Hapur News: प्री यूपी स्टेट शूटिंग में जीतकर नाम रोशन करने वाली छात्राओं सें मिली डीएम,बच्चों को किया सम्मानित

Hapur News: शुक्रवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने सभी छात्रोंओं को सम्मानित किया।डीएम नें सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Report :  Avnish Pal
Update:2024-07-19 18:59 IST

Hapur News- Photo- Newstrack

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ के ब्रह्मदेवी बालिका विद्यालय के छात्राओं नें प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पीयशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर जनपद का रोशन किया है। इन सभी छात्राओं नें मेडल और ट्राफी जीतकर दमदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते।शुक्रवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने सभी छात्रोंओं को सम्मानित किया।डीएम नें सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


इन सभी छात्रों नें जीते मेडल और ट्राफी

डीएम हापुड़ के वैयक्तिक सहायक जितेन्द्र सिंह की दोनों बेटियां दिव्यांगना राज सिंह व जाह्नवी राज सिंह ने शूटिंग में मेडल और ट्राफी जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। बेटी दिव्यांगना राज सिंह ने मेडल और ट्राफी जीती। दूसरी बेटी जाह्नवी राज सिंह ने प्री नेशनल क्वालीफाई कर गोल्ड मेडल और ट्राफी जीतकर जनपद व परिवार का नाम रौशन किया है।शूटर सिस्टर के मेडल और ट्राफी जीतने से विद्यालय में भी खुशी का माहौल बना हुआ है। जबकि वर्षा असवाल, श्रेया असवाल, दिशी चौधरी, तान्या चौधरी, वंशिका बाना, अदिति त्यागी, पलक महुर, तितीक्षा शर्मा, अर्पिता सिंह, प्रकृति चौधरी, सौम्यता, साक्षी त्यागी और किंजल ने भी अलग-अलग पदक जीतकर नाम रोशन किया


जीवन में खेल प्रतियोगिता है जरूरी

इस सबंध में डीएम प्रेरणा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क - निवास करता है। इसलिए छात्रों को प्रतिदिन खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। क्योंकि इससे बच्चों को खेल की बारीकियां सीखने का मौका मिलता है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags:    

Similar News