Hapur News: राकेश शर्मा हत्याकांड के गवाह ने लाइसेंसी पिस्टल से छोटे भाई को मारी गोली, हालत गंभीर

Hapur News: आज यानी शनिवार कि सुबह जब जुगल किशोर की पड़ोस में रहने वाले अपने भाई सोनू से बिजली के तार लटकने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। तो इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि जुगल किशोर ने अपने छोटे भाई सोनू पर लाइसेंस पिस्टल से गोली चला दी।;

Report :  Avnish Pal
Update:2023-12-16 13:25 IST
मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल (सोशल मीडिया)

Hapur News: यूपी के हापुड़ जनपद के धौलाना तहसील क्षेत्र के थाना कपूरपुर में शनिवार को गांव सपनावत में मामूली झगडे के चलते बड़े भाई ने सगे छोटे भाई पर लाइसेंस पिस्टल से गोली चला दी। जिसमें छोटा भाई के पेट व पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को हापुड़ के गढ़ रोड स्थित देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आखिर क्यो की बड़े भाई ने छोटे भाई पर की फायरिंग

जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 2019 में धौलाना थाना क्षेत्र के गांव करनपुर जट्ट के राकेश शर्मा की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश आशु जाट का नाम सामने आया था। बताया गया था कि यह हत्याकांड आशु जाट ने अपनी गैंग के गुर्गों से कराया था। इस हत्याकांड में राकेश शर्मा की हत्या में गांव सपनावत के जुगल किशोर शर्मा मुख्य गवाह बने थे। जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद उनकी सुरक्षा के लिए शासन ने उन्हें एक लाइसेंसी पिस्टल और एक सुरक्षा गार्ड उपलध कराया हुआ था। आज यानी शनिवार कि सुबह जब जुगल किशोर की पड़ोस में रहने वाले अपने भाई सोनू से बिजली के तार लटकने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। तो इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि जुगल किशोर ने अपने छोटे भाई सोनू पर लाइसेंस पिस्टल से गोली चला दी। एक गोली सोनू के पेट व दूसरी उसके पैर में लगी। इस कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गया।

क्या कहते हैं पुलिस के जिम्मेदार?

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल को देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। 

Tags:    

Similar News