Hapur News: जागरण में माता का गुणगान कर रहा था परिवार, चोर लगा रहे थे घर में सेंध

Hapur News: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला गढ़ी निवासी संजय नोएडा में नौकरी करते है। शनिवार रात्रि वह अपने परिवार के साथ शहर से बाहर रिश्तेदारों के यहां जागरण में भाग लेने गए थे।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-08 19:36 IST

Hapur News ( Photo- Newstrack )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में एक परिवार घर की खुशहाली के लिए रिश्तेदारी में हो रहे जागरण का आयोजन शामिल होने के लिए पहुंचा। जहाँ तमाम परिजन जागरण में भक्ति गीतों में लीन थे। इस दौरान चोरों ने बंद घर में घुसकर इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से 20 हजार रुपयों की नकदी,तीन लाख रुपए के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए।

बंद घर में चोरों ने की वारदात

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला गढ़ी निवासी संजय नोएडा में नौकरी करते है। शनिवार रात्रि वह अपने परिवार के साथ शहर से बाहर रिश्तेदारों के यहां जागरण में भाग लेने गए थे। इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर ताला तोड़कर घर में घुस गए सैफ का ताला तोड़कर 20 हजार रुपयों की नकदी, एक सोने का सेट,चांदी की पाजेब, तगड़ी, टीका, चूड़ी सहित करीब तीन लाख रुपयों के आभूषण चोरी कर ले गए। परिवार के लोग सुबह घर वापस लौटने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में बाबूगढ थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी की सहायता से चोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News