Hapur News: दो चीनी मिलों पर किसानों के पिछली पेराई सत्र का 96 करोड़ से अधिक बकाया

Hapur News: जिले की दोनों चीनी मिलों सिम्भावली एवं ब्रजनाथपुर चीनी मिल पर पिछले पेराई सत्र का 96 करोड़ 80 लाख रुपये का बकाया है।

Report :  Avnish Pal
Update: 2023-12-06 09:14 GMT

हापुड़ की दो चीनी मिलों पर किसानों को करोड़ों रुपए बकाया (न्यूजट्रैक) 

Hapur News: जिले की दोनों चीनी मिलों सिम्भावली एवं ब्रजनाथपुर चीनी मिल पर पिछले पेराई सत्र का 96 करोड़ 80 लाख रुपये का बकाया है। वहीं इस वर्ष दोनों मिलों ने अभी तक 37 लाख 27 हजार क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई कर दी है। नए पेराई सत्र का भी भुगतान नही मिलने से किसानों के सामने मुसीबत पैदा हो रही है।

मिल ने किसानों को किया था इतने का भुगतान

ब्रजनाथपुर चीनी मिल का वर्तमान पेराई सत्र एक नवंबर से शुरू हुआ था। जबकि सिम्भावली चीनी मिल का पेराई सत्र पांच नवंबर को शुरू हुया था। इन मिलों से हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ के करीब 65 हजार से अधिक किसान जुड़े हुए है। सिम्भावली चीनी मिल ने पिछले पेराई सत्र में 500 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा था। जिसमें से उसने अभी तक 422 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

दोनों शुगर मिलों पर है इतने का बकाया

वहीं ब्रजनाथपुर चीनी मिल द्वारा 196 रुपये का गन्ना खरीदने के बाद अभी तक 178 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। दोनों मिलो लर पिछले पेराई सत्र का 96 करोड़ 80 लाख रुपये (सिम्भावली पर 78 करोड़11 लाख,ब्रजनाथपुर पर 18 करोड़ नों लाख रुपये) से अधिक का भुगतान बकाया है।

भुगतान न होने पर किसानों ने उठानी पड़ रही है परेशानी

गन्ना भुगतान नही मिलने के कारण गन्ना किसानों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है।वह अपनी बेटियों के हाथ पीले करने, बच्चों की शिक्षा, व परिवार के अन्य खर्चों के लिए कर्ज लेने को मजबूर हो रहे है। इसके बावजूद मिलों द्वारा गन्ना भुगतान की प्रक्रिया में कोई तेजी नहीं लाई जा रही है। इसी का नतीजा है कि पिछले तीन वर्षों में गन्ने का क्षेत्रफल लगातार घटता जा रहा है। जबकि,दूसरी फसलों का क्षेत्रफल लगातार बढ़ता जा रहा है।

Tags:    

Similar News