Hapur News: मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

Hapur News: ग्राम बदनौली निवासी एक व्यक्ति से मकान बेचने के नाम पर 18.99 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-01 14:21 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बदनौली निवासी एक व्यक्ति से मकान बेचने के नाम पर 18.99 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

ग्राम बदनौली निवासी वीरपाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि उसका खाता बदनौली की कैनरा बैंक की ब्रांच में है। पीड़ित का ग्राम नगौला के पूर्व प्रधान आनन्द उर्फ नन्दा से एक मकान 40 लाख रूपये में तय हुआ था। जोकि ब्लाक के पास एन्कलेव कालौनी में 200 वर्गगज का बताया गया। मकान खरीदने के संबंध में पीड़ित ने 1899000 रुपये के तीन चैक दिए। आरोपी ने बैंक मैनेजर के साथ मिलकर रकम का भुगतान करा लिया। जबकि कोई भी बैंक एक लाख रूपये से ऊपर की किसी भी रकम को डायरेक्ट भुगतान नहीं कर सकता, खाते में चैक लगाकर ही भुगतान करेगा।

पीड़ित ने आरोपी से एग्रीमेन्ट करने के लिए कहा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। कुछ समय बाद एग्रीमेंट कर देगा। पीड़ित को पता चला कि आरोपी ने उक्त मकान पहले ही किसी अन्य को बेच दिया है। पैसे वापस मांगने पर एससी/एसटी एक्ट में झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगा। 5 नवंबर को पीड़ित अपने दस्तोई रोड स्थित खेत पर था तो आरोपी आनंद उर्फ नंदा और बालेश्वर वहां पहुंचे और पुलिस से शिकायत करने पर मारपीट कर दी। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News