Hapur News: मकान दिलवाने का झांसा देकर 20 लाख 27 हजार रुपये की धोखाधडी, मुकदमा दर्ज
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ आरोपियों नें मकान बिक्री का झांसा देकर 20.27 लाख रुपये हड़प लिए।
Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ आरोपियों नें मकान बिक्री का झांसा देकर 20.27 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित नें अपनी बहन के साथ जाकर आरोपियों सें रुपयों की मांग की तों आरोपियों ने उसकी बहन का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।भाई - बहन नें किसी प्रकार अपनी जान बचाई। पीड़ित नें बहन के साथ मिलकर सीओ सिटी को शिकायती पत्र दिया। सीओ के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित की जुबानी, तहरीर की कहानी
खाई बाजार निवासी पीड़ित ने जुनैद मलिक ने मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि 15 मई 2022 को कोटला सादात निवासी तैय्यब मलिक, सुहेल मलिक और हमीदन मलिक से कोटला सादात में एक मकान क्रय करने के लिए 20.30 लाख रुपये में सौदा तय किया था। जिस पर उसने अपनी बहन देहरादून निवासी शबाना खान को साझी बनाया। भाई-बहन ने आरोपियों को आठ लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए थे। जिसके बाद शेष रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना तय हो गया था।
भाई-बहन ने 12 जून 2022 से 24 फरवरी 2024 तक उनके खाते में 12.27 लाख रुपये जमा भी करा दिए। 26 फरवरी 2024 को उसने मकान का बैनामा करने के लिए कहा तो आरोपियों ने कहा कि उनके पिता जमात में गए हुए हैं और आते ही बैनामा करा देंगे। वर्ष 2024 में रमजान के तीसरे दिन जहीर का इंतकाल होने के बाद आरोपियों ने माता की इद्दत पूरी होने के बाद बैनामा करने का आश्वासन दिया था। इददत पूरी होने के बाद do दिसंबर को वह और उसकी बहन शबाना आरोपियों के घर पहुंचे और बैनामा करने का दवाब बनाया तो आरोप है कि सभी लोगों ने अभद्रता की। बाद में आरोपियों ने उसकी बहन के गले में दुपट्टा बांध उसकी हत्या करने की कोशिश की। किसी प्रकार उसने अपनी बहन को बचाया और वहां से भाग आए।आरोपियों ने रुपये वापस मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने सीओ सिटी को शिकायती पत्र दिया।
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना हैं कि,पीड़ित भाई - बहन ने एक शिकायती पत्र दिया था।शिकायती पत्र के आधार पर नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी को मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है।