Hapur News: नशे के सौदागरों की पहली पसंद बना हापुड़, 1.70 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Hapur News: पुलिस के अनुसार अन्य राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक सैकड़ों क्विंटल गांजा बरामद किया गया है।

Report :  Avnish Pal
Update: 2024-07-10 17:16 GMT

Hapur News (Pic: Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश का जनपद हापुड़ का इलाका नशे के सौदागरों की पहली पसंद बनता जा रहा है। वही जनपद की पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाए हुए है। पुलिस के अनुसार अन्य राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक सैकड़ों क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। इस कड़ी में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर सें पुलिस नें 1.70 किलो गांजा पाउडर बरामद किया है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार ?

एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच, मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार बिजली घर के पास एक गांजा तस्कर क्षेत्र में तस्करी के लिए खड़ा हैं। इसके बाद, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गांजा तस्कर मोहल्ला निवासी गद्दापाडा के सावेज को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आया गांजा तस्कर काफी शातिराना ढंग से तस्करी करता था। वो लंबे समय से अन्य जगहों से गांजा लाकर हापुड़ समेत आसपास के जनपद में तस्करी करता था।पुलिस ने फिलहाल गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करो की तलाश में जुटी हुई है।

तस्करी का केंद्र बन रहा जनपद

बता दें कि, जनपद हापुड़ गांजा तस्करी के लिए सबसे मुफीद बनता जा रहा है। इससे पहले भी धौलाना थाना क्षेत्र, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र, कपूरपुर थाना क्षेत्र, सिम्भावली थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा पुलिस ने जब्त कर कई गांजा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज कर कार्यवाही की थी। हापुड़ पुलिस नशे के कारोबार पर लगातार कार्यवाही कर इनकी कमर तोड़ने में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News