Hapur News: पटाखा व्यापारी के यहां जीएसटी टीम की छापेमारी, 50 लाख की टैक्स चोरी की आशंका
Hapur News: टीम द्वारा काफी कोशिश करने के बाद कार्यालय को खुलवाया गया। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू की गई।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ समेत आसपास के जनपदों में सबसे बड़े पटाखा कारोबारी गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी संचालक अतुल चौकड़ायत के यहां जीएसटी की टीम ने सोमवार की शाम को छापा मारी की। टीम को व्यापारी द्वारा 50 लाख रुपये के जीएसटी चोरी की आशंका थी। टीम के पहुंचने से पहले ही पटाखा व्यापारी अपने आफिस का ताला मारकर वहां से सभी कर्मचारियों के साथ रफूचक्कर हो गया। टीम द्वारा काफी कोशिश करने के बाद कार्यालय को खुलवाया गया। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू की गई।
आसपास के क्षेत्र में है व्यापारी का नाम
पटाखा कारोबारी अतुल चौकड़ायत का जनपद समेत आस-पास के क्षेत्रों में बड़ा नाम है। कारोबारी के आस-पास के कई जनपदों में पटाखों के गोदाम समेत पटाखा बनाने की फैक्ट्रियां है। व्यापारी का मुख्य कार्यालय नगर के मेरठ रोड स्थित एक स्कूल के सामने गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी के नाम से है। सूचना के अनुसार जिले में पटाखे प्रतिबंधित होने के बाद भी व्यापारी द्वारा यहां पर उनकी बिक्री की जा रही थी। इसके अलावा गजरौला से भी जनपद में इसी कारोबारी के गोदाम से पटाखों की सप्लाई की जा रही है। साथ ही वह जीएसटी की भी लगातार चोरी कर रहा था।
टीम के पहुंचने से पहले व्यापारी फरार
जीएसटी के कमिश्नर प्रवर्तन बीके दिपांकर ने 50 लाख रुपये की जीएसटी के चोरी की आशंका में सोमवार शाम को व्यापारी के कार्यालय पर टीम के साथ छापा मारने के लिए पहुंच गए। यहां पहुंचने से पहले ही व्यापारी अपने कार्यालय का ताला लगाकर वहां से निकल भागा। साथ ही कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भी वहां से निकाल दिया। जिसके बाद टीम द्वारा लगातार व्यापारी से संपर्क किया जाता रहा, लेकिन वह कार्यालय का ताला खोलने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके कार्यालय को खोला गया, लेकिन व्यापारी उसके बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा।
क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी?
कमिश्नर प्रवर्तन बीके दीपांकर ने बताया कि पटाखा व्यापारी अतुल चौकड़ायत की कंपनी पर 50 लाख रुपये की जीएसटी की चोरी की आशंका है। कार्यालय को खुलवाकर दस्तावेज व लैपटाप खंगाले जा रहे हैं। आगामी कार्रवाई की जा रही है।