Hapur News: पुलिस नें राजकुमार हत्याकांड को दो संगे भाइयों कों किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Hapur News: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना बाबगढ क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में नौ नवंबर की दोपहर कों गांव निवासी राजकुमार अपने खेत किसी कार्य से जा रहे थे।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-14 19:39 IST

Hapur News (newstrack)

Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित गांव गोहरा आलमगीरपुर में मारपीट के बाद उपचार के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पिता व अन्य एक पुत्र अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस की जुबानी, आरोपियों की कहानी

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना बाबगढ क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में नौ नवंबर की दोपहर कों गांव निवासी राजकुमार अपने खेत किसी कार्य से जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनके भाई अशोक नागर व उनके पुत्र अरविंद, रवि व अमित उर्फ अन्जे ने उन्हें अकेला देखकर घेर लिया। इस दौरान सभी आरोपियों ने लाठी, हॉकी व तमंचे से उनके साथ जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में परिजनों द्वारा मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी दस नवंबर को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की पुत्री मीनू ने इस मामले में नामजद चार आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थीं।

मुखबिर की सूचना पर नामजद दो आरोपी गिरफ्तार

इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता नें बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरविंद व अमित उर्फ अन्जे को कुचेसर रोड स्थित रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी अशोक नागर व रवि अभी फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही हैं।

Tags:    

Similar News