Hapur News: हापुड़ पुलिस ने यूपी में मारी बाजी, जनपद के दस थाने पहले पायदान पर, एसपी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने दी बधाई
Hapur News: हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए जुलाई माह में आईजीआरएस पर प्राप्त मामलों के निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है;
Hapur News: आईजीआरएस पोर्टल पर की जाने वाली जन शिकायतों के निस्तारण के मामले में हापुड़ की पुलिस ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में अपना परचम लहराते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए जुलाई माह में आईजीआरएस पर प्राप्त मामलों के निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो अपने आप में एक कीर्तिमान भी है।
एसपी ने पुलिसकर्मियों को दी बधाई
हापुड़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानजय सिंह के निर्देश पर आइजीआरएस में जुलाई में शिकायतों का पुलिसकर्मियों ने तत्परता से निस्तारण किया। शिकायतों का समय पर और त्वरित निस्तारण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा की जाने वाली रैंकिग में हापुड़ जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं,पुलिस अधीक्षक ने मातहतो अधिकारी-कर्मचारियों को इसके लिए शुभकामनाएं व बधाई दी है।
रैकिंग में मिलें दस थानों को सौ फीसदी अंक.
जारी रैकिंग में सौ फीसदी अंक मिले हैं और तो और जिले के 11 थानों में से 10 थानों ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सरकार में जन शिकायतों के निस्तारण के लिए तमाम प्रभावी कदम उठाए गए हैं। सूबे में जन सुनवाई, समाधान दिवस व अन्य शिकायतों का निस्तारण पुलिस करती है। साथ ही फरियादियों से भी फीडबैक भी लिया जा रहा है। आईजीआरएस पोर्टल में पुलिस सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण में हापुड़ पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में हैट्रिक लगाई है। पहला स्थान मिलने पर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी देखी जा रही है।