Hapur News: दो कारों में भीषण टक्कर, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, चार घयाल
Hapur News: पुलिस के अनुसार शनिवार को गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आ रही एक कार का अचानक टायर फट गया। इस कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई और एक अन्य कार से जा भिड़ी।;
Hapur News: यूपी के हापुड़ जनपद के थाना देहात क्षेत्र में NH-9 (दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग) ततारपुर बाईपास पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया गया कि मृतक और घायल गंगा स्नान के लिए गढ़ के ब्रजघाट जा रहे थे।
इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा
दरअसल, पुलिस के अनुसार शनिवार को गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आ रही एक कार का अचानक टायर फट गया। इस कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई और एक अन्य कार से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था की दुर्घटना ग्रस्त वाहनों के परखच्चे उड़े गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत
अस्पताल में पहुंचने पर दो महिलाओं को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों का उपचार सीएचसी में और दो घायलों का उपचार एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है। बताया गया कि मृतकों में पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम बझेड़ा कला निवासी सरोज और रामकेकनी हैं। जबकि घायलों में अमित और नीरज हैं। दोनों घायलों को सीएचसी में इलाज चल रहा है।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों को अस्पतालों में उपचार कराया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर आने पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।