Hapur News: घर से निकला था दो वक़्त की रोटी कमाने, दिन निकलते ही मिला युवक का शव
Hapur News: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेतों पर कार्य करने के लिए जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने ग्राम नगौला चौकी के पास एक खेत में एक ठेला खड़ा देखा।;
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहाँ नगर कोतवाली क्षेत्र में दिन निकलते ही रविवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। शव को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। युवक की पहचान नगर कोतवाली के मोहल्ला अलीनगर निवासी सलमान के रूप में हुई हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्र कर मामले में जाँच शुरू कर दी हैं। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया हैं।
यह है पूरा प्रकरण
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेतों पर कार्य करने के लिए जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने ग्राम नगौला चौकी के पास एक खेत में एक ठेला खड़ा देखा। ठेले के पास ही मृतक का शव देख लोगों के होश उड़ गए। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और नगौला चौकी पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। शव की सूचना पर तत्काल नगर सीओ जितेंद्र शर्मा, नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस और फारेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे । फारेंसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। तभी एक ग्रामीण नें मृतक की शिनाख्त मोहल्ला अलीनगर निवासी गली नंबर दो के सलमान के रूप में की है। पुलिस नें मृतक के परिवार को सूचना दी हैं।
परिजनों का बुरा हाल
पुलिस की सूचना पर सलमान के परिजनों में कोहराम मच गया और आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि सलमान जनपद के आसपास के शहरों में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में बर्तन बेचता था। शनिवार को मृतक जनपद गाजियाबाद के फरीदनगर में लगने वाली पैठ में बर्तन बेचने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक ज़ब सलमान घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। परिजन सलमान की तलाश के लिए उसके यार दोस्तों सहित अन्य जगहों पर पहुँचे। लेकिन सलमान के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी।
पुलिस को परिजनों ने दी यह जानकारी
घटनास्थल पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि सलमान के साथ मोहल्ले का निवासी देवराज भी उसके साथ पैठ में जाता था। देवराज भी सलमान के साथ विभिन्न शहरों में लगने वाली पैठ में कास्मेटिक का सामान बेचता था। इस पर परिजनों नें देवराज के घर जाकर पूछताछ की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। देवराज का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और वह यहां मोहल्ला अलीनगर में अपने पुत्र के साथ रहता था। बाद में पता चला कि देवराज कुछ देर बाद वह भी अपने पुत्र के साथ गायब हो गया।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि मृतक के परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कराएं जाने के निर्देश दिए हैं। मृतक सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चेरी भिजवा दिया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।