Hapur News: हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Hapur News: सौरभ शर्मा नें बताया कि वह हिंदू संगठन से जुड़े हुए हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व समाज से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं।लिहाजा उनके कई दुश्मन भी हैं।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-30 13:24 IST

हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी  (photo: social media )

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा को एक समुदाय के व्यक्ति नें फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। सौरभ शर्मा की ओर से पिलखुवा कोतवाली में शिकायत की गई थीं। पुलिस नें नौशाद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।

पुलिस नें किया मुकदमा दर्ज

हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा नें थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, 28 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर फोन आया था। जिस पर आरोपी नें अपना नाम नौशाद खान बताते हुए अपना परिचय दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।विरोध करने पर आरोपी नें जान सें मारनें की धमकी दी और बोला तू बहुत हिंदू और धार्मिक कार्य को लिए खड़ा होता हैं। तेरी हिन्दू युवा वाहिनी निकालूंगा। सौरभ शर्मा नें बताया कि वह हिंदू संगठन से जुड़े हुए हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व समाज से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं।लिहाजा उनके कई दुश्मन भी हैं। ऐसे में उनको दी गई धमकी का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाए।राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने इस संदर्भ में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद पिलखुवा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है।

जाँच में जुटी पुलिस

इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि,हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा द्वारा थाने में तहरीर दी गई हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं। जिस नंबर सें उन्हें कॉल आई हैं उस नंबर की जानकारी जुटाई जा रही हैं। इसके लिए सर्विसलांस टीम को लगाया गया हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News