Hapur: पति का बंद कमरे में मिला फंदे से लटका शव, परिजनों में मची चीख पुकार
Hapur: परिजनों के मुताबिक नीरज शर्मा रविवार की देर शाम कों अपने काम से वापस लोटे थे। जिसके बाद उन्होंने आराम से खाना खाया था। खाना खाकर पत्नी से कमरे में सोने की बात कहकर वो ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चले गए थे।;
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रलोक कालोनी में एक युवक का बंद कमरे में शव मिलने से हड़कम मच गया। मोहल्ले निवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम नें शव कों नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
फंदे से लटका मिला युवक का शव
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी निवासी नीरज शर्मा ड्राइवर का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। परिजनों के मुताबिक नीरज शर्मा रविवार की देर शाम कों अपने काम से वापस लोटे थे। जिसके बाद उन्होंने आराम से खाना खाया था। खाना खाकर पत्नी से कमरे में सोने की बात कहकर वो ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चले गए थे।
सोमवार की सुबह ज़ब उनकी बेटी अपने पिता को जगाने के लिए गईं तों कमरा अंदर से बंद था।यह बात आकर उसने अपनी माँ कों बताई थीं। ज़ब माँ छत पर बने कमरे गईं तो दरवाजा नहीं खुलने पर उसने खिड़की से देखा तों पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। शोर शराबा सुन पहुँचे मोहल्ले वासियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और हापुड़ देहात थाना पुलिस नें शव कों नीचे उतारा और मामले की जाँच पड़ताल की। पुलिस नें शव कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या बोले थाना प्रभारी?
इस सबंध में हापुड़ देहात थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रथमदृष्टया से युवक द्वारा आत्महत्या किया जाना लग रहा है। मामले की जाँच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।