Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेले के मेरठ सेक्टर में चली गोली, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी

Hapur News: रात्रि के समय अचानक यहां कई राउंड फायरिंग होने से अफरा तफरी मच गई। इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस को देख फायरिंग करने वाले लोग मौके से फरार हो गए।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-14 11:03 IST

कार्तिक पूर्णिमा मेले के मेरठ सेक्टर में चली गोली   (photo: social media )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी में खादर छेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के मेरठ सेक्टर में रात्रि के समय गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी गाड़ी को छोड़ मौके से फरार हो गए। पुलिस नें गाड़ी कों कब्जे कों लेकर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह था पूरा प्रकरण

गढ़ गंगा के खादर क्षेत्र में हापुड़, अमरोहा सीमा में मेला लगा हुआ है। इसमें काफी बड़े हिस्से में अमरोहा जिले में गढ़ गंगा का मेला लगा है, जिसमें मेरठ सेक्टर का एक बड़ा हिस्सा आता है। रात्रि के समय अचानक यहां कई राउंड फायरिंग होने से अफरा तफरी मच गई। इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस को देख फायरिंग करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। इस बीच फायरिंग करने वालो की गाड़ी वहीं छूट गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।

क्या बोले गढ कोतवाल?

इस सबंध गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि,अमरोहा जिले के मेरठ सेक्टर में गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फायरिंग करने वाले लोग फरार हो गए। वहां एक गाड़ी को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालाकि घटना स्थल अमरोहा जिले में पड़ता है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News