Hapur News: हापुड़ वाले गटक गए 2.41 करोड़ की शराब, नए साल पर लोगों ने जमकर छलकाये जाम
Hapur News: जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद में शराब की कुल 280 दुकाने हैं। जिनमें देशी मदिरा की 143, अंग्रेजी मदिरा की 64 और बीयर की 66 दुकान शामिल हैं।
Hapur News: नववर्ष 2024 के स्वागत में हापुड़ जनपद में जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान शराब के शौकीनों ने जमकर जाम से जाम टकराया। 2023 की विदाई और 2024 के स्वागत को लेकर हापुड़ जनपद में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। जिसको लेकर नए साल पर लोगों ने जमकर आनंद किया। शहर के लोग एक ही रात में 2.41 करोड़ से अधिक की शराब गटक गए। पिछले साल शराब के शौकीनो ने करीब 2.30 अरब रूपये की शराब पी गए थे।
जनपद में है इतनी शराब की दुकानें
जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद में शराब की कुल 280 दुकाने हैं। जिनमें देशी मदिरा की 143, अंग्रेजी मदिरा की 64 और बीयर की 66 दुकान शामिल हैं।उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
पहले ही कर ली थी तैयारी
आबकारी विभाग ने नए साल में शराब की बिक्री को लेकर पहले ही तैयार था। वर्ष का अंत आते आते ठेकों का निरीक्षण करने के साथ ही स्टॉक आदि की जानकारी की गई थी। वहीं सभी ठेकों पर पर्याप्त मात्रा में माल उपलब्ध करा दिया गया। जिस वजह से शराब की खरीद फरोख्त को लेकर शौकीनों को पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हो सका। कई ठेकों से तो थोक में शराब की पेटियां उठीं।
हाउस-पार्टी में शराब पीने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
हाउस-पार्टी में शराब परोसने के लिए भी नया नियम बनाया गया है। जिसके मुताबिक, शराब परोसने के लिए अब वोकेजनल लाइसेंस लेना जरुरी है, जो दो कैटेगरी में उपलब्ध है।पहला कम लोग यानी हाउस पार्टी के लिए एक दिन का 4,000 रुपये का लाइसेंस मिलेगा। दूसरा लाइसेंस 11,000 रुपये का होगा जिसमें कम्यूनिटी हॉल, रेस्टोरेंट और अन्य तरह की ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह पर पार्टी में शराब दी जा सकती है। इसकी वैलिडिटी भी एक दिन की होगी।
क्या कहते है जिला आबकारी अधिकारी?
जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में शराब की औसतन बिक्री हर महीने 18-20 प्रतिशत होती है। दो मौको पर सबसे अधिक शराब की बिक्री होती है। होली ओर नए साल के विशेष मौके पर शराब की बिक्री दो गुनी बढ़ जाती है।