Hapur News: दोस्ती की आड़ में साजिश: युवक ने लगाया नहर में कार सहित धक्का देने का आरोप
Hapur News: घटनाक्रम के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई ।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के रजापुर गांव में रिश्तेदारी में मौत की ख़बर सुन शामिल होने जाते समय कार संदिग्ध दशा में नहर के अंदर गिर गई, जिसमें कार के अंदर फंसे बुलंदशहर के युवक को उसका दोस्त और साथी छोडक़र भाग निकले। कार से निकाले गए युवक नें अपने ही साथियो पर कार नहर में गिराकर हत्या करने का आरोप लगाया हैं।पुलिस नें युवक को अस्पताल में भर्ती कर परिजनों को घटना की सूचना भेज मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
यह था पूरा प्रकरण
दरअसल,जनपद बुलंदशहर के बीबीनगर क्षेत्र के गांव लोहलहरा के प्रधान भूपेंद्र सिंह का बेटा कार्तिक शुक्रवार की देर शाम को सिंभावली क्षेत्र के गांव जमालपुर में रिश्तेदार के घर हुई मौत की गमी में शामिल होने आ रहा था। जिसने कार को ड्राइविंग के लिए अपने दोस्त सौरभ को दे दिया और खुद पीछे वाली सीट पर बैठ गया था। कार में अगली सीट पर दोस्त सौरभ का जानकार बैठा हुआ था। तीनों युवक जैसे ही सिंभावली क्षेत्र के गांव रजापुर के पास पहुंचे तो अचानक संतुलन बिगडऩे से अनियंत्रित हुई कार गंग नहर में जा गिरी। ड्राइविंग कर रहा सौरभ और उसका साथी कार से निकलकर वहां से रफूचक्कर हो गए, परंतु कार्तिक नहर में गिरी कार की पिछली सीट पर फंसकर शोर मचाता रहा। आसपास के खेतों में कामकाज कर रहे किसान आनन फानन में उस तरफ दौड़ पड़े, जिन्होंने नहर में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत करते हुए नहर में कूदकर कार में फंसे कार्तिक को जैसे तैसे बाहर निकाल लिया। इस घटनाक्रम के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार?
इस सबंध में थाना सिम्भावली प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि,कार्तिक को स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया हैं । घटना की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पर पहुंच गए। युवक द्वारा अपने दो दोस्तों पर कार सहित नहर में गिराने का आरोप लगाया हैं। दोनों युवको की तलाश के लिए टीम भेजी गईं हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।