Hapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Hapur News: सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि, नगर कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम नें मौके से अहम सबूत एकत्र किए है। परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-08-10 14:03 IST

मृतक महिला की फाइल फोटो (Pic: Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पीरबहाउद्दीन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस की जुबानी,विवाहिता की मौत की कहानी

दरअसल, दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद के रहने वाले छोटन नें अपनी बेटी हुमा (27 वर्ष) का विवाह करीब चार वर्ष पूर्व जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के पीरबहाउद्दीन निवासी शुएब के साथ किया था। बीती रात शुएब द्वारा अपने ससुर छोटन को सूचना दी गई कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। सूचना पाकर हुमा के परिजन हापुड़ पहुँचे। जहां मृतका के भाई ने नगर कोतवाली पुलिस को बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुराली जनों के खिलाफ पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें भाई ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर उसकी बहन की हत्या की गई है। परिजनों नें आरोप लगाते हुए बताया कि, दहेज में मिले दान दहेज से ससुरालीजन ख़ुश नहीं थे। हुमा के दो बच्चे तीन साल की बेटी नुरे हयात और एक साल का बेटा रूहान है। पुलिस ने भाई की तहरीर पर शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाई नें लगाया सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप

मृतक के भाई मुजाहिद ने आरोप लगाते हुए कहा कि, करीब तीन महीने पहले ही बहन के सुसरालियो की मांग पर फर्नीचर, फ्रिज, वशिंग मशीन, सहित दहेज का काफ़ी सामान उन्होंने भिजवाया था, इसके बाद भी सुसराल के पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बहन का उत्पीड़न कर रहे थे।

विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही जाँच

सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि, नगर कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम नें मौके से अहम सबूत एकत्र किए है। परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण पता चल सकेगा। पुलिस हत्या के आरोप मे विभिन्न बिन्दुओं को ध्यान मे रखकर मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News