Hapur News: मोनी अमावस्या पर डीएम, एसपी नें गंगा घाटों पर परखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए दिशा निर्देश
Hapur News Today: एसपी के निर्देश पर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस के जवानों नें स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को गहरे जल में न जाने की अपील करते रहे। गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए।;
Hapur News Today Mauni Amavasya Snan Alert DM and SP Check Security Arrangements
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी में मौनी अमावस्या पर भिन्न -भिन्न जगहों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।वही हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें गंगा घाटों पर पैदल भ्रमण कर निरिक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यकत दिशा निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं को गहरे जल में जाने से पुलिस ने रोका
एसपी के निर्देश पर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस के जवानों नें स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को गहरे जल में न जाने की अपील करते रहे। गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। गंगा तट पर पुलिस कर्मी लगातार गश्त कर रहे थे। संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी जा रही थी।
बैरिकेटिंग और सुरक्षा के आदेश
डीएम प्रेरणा शर्मा नें गंगा में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए घाटों पर बैरिकेटिंग व्यवस्था, साफ -सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही गोताखोरों की टीम को तैनात कर नावों के माध्यम से घाटों का लगातार निरीक्षण करने का आदेश दिया। डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतें और सुनिश्चित करें कि कोई अप्रिय घटना न हो।
श्रद्धालुओं से की अपील
इस दौरान एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने अपने पुलिस बल को सुरक्षा कड़ी करने और नियमित गश्त जारी रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील कि वे अत्यधिक पानी में न जाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। इस मौके पर गढ उपजिलाधिकारी,सीओ स्तुति सिंह, गढ कोतवाल नीरज कुमार,समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।