Hapur News: चोर ने सूट-सलवार पहनकर की लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
Hapur News: सलवार सूट पहनकर रात में चोर ने कोरियर कंपनी में प्रवेश किया और वहां रखे 1.74 लाख रुपये और लैपटॉप लेकर फरार हो गया। आज यानी शनिवार को सुबह कंपनी के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे वहाँ के हालत देख उनके होश उड़ गए।
Hapur News: हापुड़ जनपद में सर्दी आते ही चोरों ने वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित एक कोरियर कंपनी के कार्यालय का है। जहाँ चोरों ने चोरी करने का अजब गजब तरीका अपनाया। शातिर चोर ने महिला का सूट पहनकर वारदात को अंजाम दिया। कोरियर कम्पनी में रखी नकदी व लैपटॉप आसानी से चोरी करके फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार का पूरा कलेक्शन गल्ले में रखा हुआ था। कर्मचारियों द्वारा दिए गए एक लाख 74 हजार गल्ले में रखे थे। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले से जुड़ा हुआ सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।
शूट सलवार पहन चोर ने की चोरी
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर स्थित मीशो कोरियर कंपनी का ऑफिस है। रात में चोर ने कोरियर कंपनी में प्रवेश किया और वहां रखे 1.74 लाख रुपये और लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए। आज यानी शनिवार को सुबह कंपनी के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे वहाँ के हालत देख उनके होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी ने शलवार-सूट पहना हुआ था, यह देख सभी चौंक गए। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
चोरी का जल्द किया जाएगा खुलासा
नगर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरियर कम्पनी के प्रबंधक अरविंद कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।वहीं, सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।