Hapur News: चौकीदार को बंधक बनाकर स्क्रैप फैक्ट्री में पांच नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, 20 लाख का तांबे का तार लेकर फरार

Hapur News: बदमाश अपने साथ लायी ई रिक्सा में लुटा हुआ सामान लेकर मौके सें फरार हो गए। सुबह ज़ब फैक्ट्री का दूसरा चौकीदार फैक्ट्री पर पहुंचा तो उसने गेट खुला देखा।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-30 13:39 IST

चौकीदार को बंधक बनाकर स्क्रैप फैक्ट्री में पांच नकाबपोश बदमाशो नें की लूट   (photo: social media )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के श्यामपुर रोड़ पर स्थित एक स्क्रैप फैक्ट्री में देर रात पांच हथियारबंद बदमाशो नें लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों नें फैक्ट्री में दाखिल होकर चौकीदार को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर बेरहमी सें मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाशों द्वारा मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाश फैक्ट्री सें करीब बीस लाख रूपये का तांबे का तार लुटकर मौके सें फरार हो गए। इस वारदात सें पुलिस महकमें में हड़कप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।

नकाब पहनें बदमाशों नें दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी रोड देवीपूरा निवासी शोभित सिंगल की थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के श्यामपुर रोड़ पर श्री श्याम मेटल के नाम सें स्क्रैप की फैक्ट्री है। जहाँ पुरानी बिजली की मोटरों को लिया जाता हैं।देर रात फैक्ट्री के समीप पेड़ पर चढ़कर पांच हथियारबंद नकाब पहने बदमाश फैक्ट्री में दाखिल हुए थें। बदमाशो नें सबसे पहले फैक्ट्री के ऑफिस में बैठे चौकीदार राजेश को हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया और उसके साथ जमकर पांचो बदमाशों सें मारपीट शुरू कर दी। चौकीदार को घायल अवस्था में अपने साथ ले जाकर फैक्ट्री का स्टोर रूम खुलवाया। वहाँ रखा 21 कट्टो में भरा हुआ कॉपर लूट लिया। जिसकी क़ीमत करीब बीस लाख रूपये बताई जा रही हैं। बदमाश अपने साथ लायी ई रिक्सा में लुटा हुआ सामान लेकर मौके सें फरार हो गए। सुबह ज़ब फैक्ट्री का दूसरा चौकीदार फैक्ट्री पर पहुंचा तो उसने गेट खुला देखा। जैसे ही वह फैक्ट्री में दाखिल हुआ तो रात वाला चौकीदार घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। यह देख उसने घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी। फैक्ट्री में लूट की वारदात मिलते ही फैक्ट्री संचालक मौके पर पहुँचे और पुलिस को घटना सें अवगत कराया।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं।

क्या बोले एएसपी हापुड़

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं,कि स्क्रैप फैक्ट्री में लूट की घटना पर पुलिस गई थीं। घटनास्थल सें फॉरेंसिक टीम व पुलिस नें कुछ सबूत जुटाए हैं।लूट की घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमों को लगाया गया हैं। उसे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहें हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News