Hapur News: नग्न अवस्था में किन्नर ने बीच सड़क पर किया हंगामा, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Hapur News: नगर कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा पेच के बाहर गढ़ रोड पर एक किन्नर की व्यक्ति द्वारा पिटाई कर दी गई। जिसके बाद किन्नर ने विरोध करते हुए नग्न होकर बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।

Report :  Avnish Pal
Update:2023-12-06 14:25 IST

हापुड़ में नग्न अवस्था में किन्नर ने बीच सड़क पर किया हंगामा(न्यूजट्रैक) 

Hapur News: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा पेच के बाहर गढ़ रोड पर एक किन्नर की व्यक्ति द्वारा पिटाई कर दी गई। जिसके बाद किन्नर ने विरोध करते हुए नग्न होकर बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। जिसको लेकर सड़क पर भीड़ इक्कठा हो गई और कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से किन्नर की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने किन्नर को हिरासत में लेकर थाने पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस की जुबानी किन्नर की कहानी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान संचालकों ने पुलिस को सूचना दी थी एक किन्नर सड़क पर नग्न होकर जमकर हंगामा कर रहा है। किन्नर को हिरासत में लाकर जब किन्नर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बाबूगढ़ निवासी किन्नर कहीं जा रही थी। इसी दौरान वहां एक व्यक्ति ने उसे रोक लिया। आरोपी उसका पहले से ही परिचित है। जो कि किन्नर से मिलने का लगातार दबाव बना रहा था। जब वह उसे मिलने खुर्जा पेज के बाहर पहुँची तो उसने कहासुनी करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर नग्न होकर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नर को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के जिम्मेदार मामले की जांच में जुट गए

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्नर को पिटाई करने वाला उसका पुराना परिचित है और काफी दिनों से उससे मिलने और बातचीत करने का दबाव बना रहा था। लेकिन वह उससे मिलना नही चाहती थी। मंगलवार शाम को वह उसे गढ़ रोड पर स्थित खुर्जा पेच के बाहर अचानक मिल गया और साथ चलने का दबाव बनाने लगा। किन्नर की तहरीर पर आरोपी की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । 

Similar News