Hapur News: कार सवार ने टोलकर्मी को दी धमकी,सीने पर तानी पिस्टल, पुलिस नें लिया हिरासत में

Hapur News: टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी नरेश तोमर कार चालक को टोल भुगतान करने के लिए रोका तो गाड़ी चालक और टोलकर्मी के बीच कहासुनी;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-20 09:40 IST

Pilkhuwa Kotwali Area case Car Rider threatened toll worker and Pointed pistol ( Pic- Social- Media)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली - लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार की देर रात को अमरोहा से नोएडा जा रहे गाड़ी चालक की टोल कर्मी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद गाड़ी चालक ने अपनी रिवॉल्वर तान दी। इस दौरान टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार रविवार की रात को एक गाड़ी चालक अमरोहा से नोएडा जा रहा था। जैसे ही वो नेशनल हाईवे-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा और लाइन नंबर नौ से निकलने लगा। टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी नरेश तोमर कार चालक को टोल भुगतान करने के लिए रोका तों गाड़ी चालक और टोल कर्मी के बीच कहासुनी हो गईं। इसके बाद शख्स ने गाड़ी को लेन में खड़ी कर दी और कर्मी को अपशब्द कहने लगा।अचानक उसने कमर से पिस्टल निकालकर सीने पर सटा दिया।इसके साथ ही कर्मी को उसने जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया। टोल प्लाजा पर अन्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आनन फानन में छिजारसी चौकी प्रभारी रमेश चंद गौतम टीम के साथ पहुंचे और गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर चौकी आ गए।

मामले की जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि लघुशंका करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है की रिवॉल्वर लाइसेंसी है। गाड़ी चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:    

Similar News