Hapur News: चार टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार, ताबड़तोड़ घटनाओं से परेशान थी पुलिस
Hapur News: जनपद की बाबूगढ़ पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक साथ थाने के टॉप 10 चार अपराधियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है।
Hapur News: जिले के अपराधियों के खिलाफ पुलिस कप्तान के तेवर सख्त दिख रहे है। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर सभी थाना पुलिस के द्वारा टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। सूची के आधार पर कप्तान के निर्देश पर पुलिस कर्मी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटे हुए है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जनपद की बाबूगढ़ पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक साथ थाने के टॉप 10 चार अपराधियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह सभी टॉप टेन अपराधी जनपद में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस घटनाओ को सुलझाने में लगी रहती थी, तो टॉप टेन अपराधी दूसरे कांड को अंजाम देकर एक तरह से पुलिस को चुनौती दे रहे थे। हालांकि बाबूगढ़ पुलिस ने चुनौती का सामना करते हुए चार टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, उच्चअधिकारीयों के निर्देश पर थाने के चार टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद किये गए है।
इनका आपराधिक इतिहास
(1) बन्टी पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बछलौता थाना बाबूगढ इसके विरुद्ध 13 मुकदमे पंजीकृत है
(2) गोलू उर्फ गौरव पुत्र ऐशवीर निवासी ग्राम बछलौता थाना बाबूगढ ( जिलाबदर) इसके विरुद्ध 12 मुकदमे पंजीकृत है
(3) सचिन उर्फ चीनू पुत्र शौवीर सिंह निवासी ग्राम बछलौता थाना बाबूगढ(जिलाबदर) इसके विरुद्ध 8 मुकदमें पंजीकृत है
(4) बोबी उर्फ बोबिन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम गढी होशियारपुर थाना बाबूगढ़, (इसके विरुद्ध 30 मुकदमे पंजीकृत है)