Hapur News: सुसराल में विवाहिता के जीपीआरएस ट्रैकर लगें बैग सें लाखों की नकदी सहित आभूषण हुए चोरी, मुकदमा दर्ज
Hapur News: पीड़िता की गैरमौजूदगी में आरोपियों ने 31 मार्च से 26 सितंबर 2024 तक पीड़िता के दोनों बैग से रुपये, आभूषण व सामान चोरी कर लिया। मामले की जानकारी पीड़िता को जीपीएस ट्रैकर के माध्यम से हुई।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को इतना प्रताड़ित किया कि वह मायके जाने को मजबूर हो गई। पीड़िता की गैर मौजूदगी में आरोपियों ने उसके बैग से 6.10 लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े, जूते, दस्तावेज व अन्य सामान चोरी कर लिया। मामले में अब एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता की जुबानी, मुकदमे की कहानी
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन की सिमरन हुरिया ने बताया कि 25 जून 2023 को उसकी शादी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोठी अहाता जैन लोक के अर्जुन सिंह से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति, अर्जुन, ससुर डाक्टर वीरेंद्र सिंह, सास मीनाक्षी सिंह, ननद स्वाति व ननदोई अर्थव शर्मा ने मारपीट कर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोपियों की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित अपने मायके चली गई।जाने से पहले पीड़िता ने अपने दो बैग में 6.10 लाख रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े, जूते, दस्तावेज व अन्य सामान रख दिया था।
बैग चोरी न हो इसके लिए पीड़िता ने उसमें जीपीएस ट्रैकर लगा दिया था। पीड़िता की गैरमौजूदगी में आरोपियों ने 31 मार्च से 26 सितंबर 2024 तक पीड़िता के दोनों बैग से रुपये, आभूषण व सामान चोरी कर लिया। मामले की जानकारी पीड़िता को जीपीएस ट्रैकर के माध्यम से हुई। थाना स्तर पर शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थीं।
नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में उक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।