Hapur News: गैस पाईप डालते समय कटी 33 हजार की तीन लाइन, 39 गावों की विधुत सप्लाई बंद

Hapur News: बिजली विभाग के एसडीओ अंकित कुमार का कहना हैं कि,गैस पाइप लाइन डालते समय 33 हजार की तीन लाइन कट गई है। इसके कारण 39 गांवों की सप्लाई बंद हो गई है। सप्लाई शुक्रवार की शाम तक शुरू हो पाएगी।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-29 11:57 IST

गैस पाईप डालते समय कटी 33 हजार की तीन लाइन, 39 गावों की विधुत सप्लाई बंद (newstrack)

Hapur news: जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गैस पाइप डालते समय गढ़ विद्युत सब स्टेशन प्रथम को जा रही 33 हजार केवी की तीन लाइन कट जाने सें देर रात इलाके में अंधेरा छा गया। इसके कारण गढ तहसील क्षेत्र के 39 गांवों की विद्युत सप्लाई बंद हो गई है।

यह था पूरा प्रकरण

दरअसल,गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हाईवे किनारे गैस् पाइप लाइन डालने का कार्य तेजी सें चल रहा है। बृहस्पतिवार की देर रात अचानक पाइप लाइन डालते समय 33 हजार केवी की तार कट गई।इसके कारण अल्लाबक्शपुर, दौताई, बदरखा, बागड़पुर, सलारपुर, गंदूनगला, खिलवाई, करीमपुर, नगलाबड़ सहित 39 गांवों की सप्लाई बंद हो गई है। उसे दुरुस्त कराने में बिजली विभाग कर्मचारी देर रात सें जुटे हुए।अभी तक आपूर्ति चालू नहीं हो सकी। लेकिन सुबह का सूरज निकलने के बाद भी बिजली का दर्शन न होने पर पानी को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई। लोगों ने घरों के आस-पास स्थिति हैंडपंपों से थोड़ा-बहुत पानी की व्यवस्था कर किसी तरह से काम चलाया। बिजली पर आधारित कारोबार पूरी तरह से ठप पड़े। कारोबारी हाथ पर हाथ धरे अब-तब बिजली आने का इंतजार करते रहे। जिन लोगों के पास इनवर्टर की सुविधा थी, बिजली के अभाव में बैट्री चार्ज न होने से निर्धारित समय पर वह भी शो-पीस बन गए। जिनके पास अधिकारियों मोबाइल नंबर था, वह बार-बार फोन मिलाकर यह पता लगाते रहे आखिरकार बत्ती क्यों गुल है और कब तक आएगी।

क्या बोले एसडीओ?

बिजली विभाग के एसडीओ अंकित कुमार का कहना हैं कि,गैस पाइप लाइन डालते समय 33 हजार की तीन लाइन कट गई है। इसके कारण 39 गांवों की सप्लाई बंद हो गई है। सप्लाई शुक्रवार की शाम तक शुरू हो पाएगी।इस लाइन को शुरू करने के लिए 33 हजार की टंपरेरी लाइन खींचकर सप्लाई शुरू होगी। इसके लिए ऊर्जा निगम को करीब 24 घंटे का समय चाहिए। ऐसे में 39 गांवों की 24 घंटे के लिए विद्युत सप्लाई बंद हो गई है। इसके कारण करीब दो लाख लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News