Hapur News: ATM मशीन में फेवीक्विक डालकर अटका देते थे कार्ड, फिर इस तरह देते थे ठगी को अंजाम

Hapur News: गैंग के सदस्य ऐसे एटीएम बूथ को टारगेट करते थे, जहां कोई गार्ड नहीं होता था। यहां वे अपना फोन नंबर हेल्पलाइन नंबर के रूप में लिख देते थे।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-10-09 17:39 IST

police arrested two accused ATM Fraud (PHOTO: social media )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की थाना साइबर क्राइम पुलिस नें अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एटीएम बूथ (ATM Fraud) में हेल्पलाइन के रूप में अपने मोबाइल नंबर लिखकर लोगों के अकाउंट खाली करते थे। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, दो रशीद, ग्यारह सौ बीस रूपये की नकदी, प्लास, कटर, टेप, मारकर, बैंग, पर्स, फेविक्विक, घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद किया है।

पकड़े गए शातिर कई राज्यों में इस तरह की वारदात कर चुके हैं। इनके बारे में पुलिस ने बताया कि ये लोग एटीएम के कार्ड इंसर्ट करने वाले हिस्से में फेवीक्विक पदार्थ डाल देते थे, जिससे कार्ड अंदर जाकर चिपक जाता था। इसके बाद संबंधित व्यक्ति हड़बड़ी में वहां लिखे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करता था। इसके बाद ये लोग उससे अकाउंट की डिटेल लेकर उसके खाते से रुपये उड़ा लेते थे।

वारदात से पहले इन बातों का रखते थे ध्यान

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंग के सदस्य ऐसे एटीएम बूथ को टारगेट करते थे, जहां कोई गार्ड नहीं होता था। यहां वे अपना फोन नंबर हेल्पलाइन नंबर के रूप में लिख देते थे। इसके बाद उसके साथी एटीएम में जाते थे, अगर कोई पीछे खड़ा होता था तो कार्ड लगाने की जगह पर फेविक्विक डाल देते थे। जिससे बाद आने वाले का कार्ड चिपक जाता था। वर्तमान में चिप सिस्टम के कारण कार्ड ट्रांजेक्शन के बाद निकलता था। ऐसे में कार्ड फंसने पर भी वह लोगों को बैंक का सिस्टम ही लगता है। इस दौरान वहां खड़ा एक ठग एटीएम बूथ पर लगे नंबर के बारे में बताता था। जिसके बाद गैंग का दूसरा सदस्य बैंककर्मी बनकर बात करता था और लोगों को एक बार पिन डालकर देखने के लिए कहता था।इस दौरान पीड़ित की मदद कर रहा बदमाश पिन देख लेता था। बाद में कार्ड के ब्लॉक होने की जानकारी देकर अगले दिन बैंक में आधार ले जाकर कार्ड लेने की जानकारी देता था। टारगेट के जाने के बाद वह प्लास की मदद से कार्ड निकालकर उसके अकाउंट से रुपये निकाल लेते थे।


एएसपी नें साइबर ठगो का किया खुलासा

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रशांत उर्फ़ पुच्ची निवासी चोटपुर कॉलोनी सेक्टर 63 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर और फैजान हुसैन निवासी छोटूपुर कॉलोनी एसएस पब्लिक स्कुल के पास सेक्टर 63 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर हैं। दोनों आरोपियों को थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के पुल के नीचे पिलर नंबर 98 सें गिरफ्तार किया गया हैं।दोनों शातिर आरोपी किराये पर गाड़ी लेकर व अपनी स्कूटी सें दिल्ली सें निकलकर अलग -अलग शहरों में घूम कर देश के हजारों लोगों के साथ इस प्रकार की वारदात कर चुके हैं।आरोपियों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर सहित मुरादाबाद में मुकदमें दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गईं हैं।

Tags:    

Similar News