Hapur News: पुलिस और चेन स्नैचर के बीच मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली
Hapur News: घायल बदमाश नें पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद आमिर कुरैशी जनपद गाजियाबाद के लोनी का होना बताया हैं। जों की हाल में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के चैनापुरी रहकर घटना को अंजाम दें रहा था।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ इलाके में चेन लूट के दो मामले दर्ज हुए थें। जिसके बाद नगर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तमाम जद्दोजहद करनी शुरू कर दी।इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे के गेट नंबर - 73 पर आने जाने वाले लोगो की फलाई ओवर के पास चेकिंग करनी शुरू कर दी थी।पुलिस की चैकिंग को देख आरोपी नें भागने का प्रयास किया।पुलिस ने आरोपी का ज़ब पीछा किया, जिसके बाद पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई।पुलिस ने जब आरोपी को रोका तो उसने फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसके बाद एक आरोपी घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
आरोपी नें दो थाना क्षेत्र में दिया था घटना को अंजाम
घायल बदमाश नें पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद आमिर कुरैशी जनपद गाजियाबाद के लोनी का होना बताया हैं। जों की हाल में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के चैनापुरी रहकर घटना को अंजाम दें रहा था। पूछताछ में आरोपी नें नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी पब्लिकेशन व्यापारी सुमित की चैन लूटना और थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक महिला की चैन लूट की वारदात को कबूल किया हैं।
क्या बोले नगर सीओ?
इस मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहें नगर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा नें बताया की आरोपी बहुत हीं शातिर चैन स्नेचर हैं।मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आमिर कुरैशी के कब्जे सें एक चैन, अवैध हथियार, स्कूटी, हेलमेट, तेरह हजार पांच सौ रूपये की नकदी बरामद हुई हैं। आरोपी के खिलाफ जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वही अन्य जनपदों सें भी आरोपी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा हैं।