Hapur News: पुलिस का गोकशों से आमना-सामना, मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैरों में लगी गोली

Hapur News: पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में भी जुटी है। उन लोगों को भी तलाशा जा रहा है जो गौकशी के बाद मीट खरीदते थे।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-10-26 13:58 IST

Hapur Police encounter   (photo: social media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस की पांच दिन पूर्व गौकशी की घटना कों अंजाम देने वाले तीन गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन गौकश बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस को गौकशों से कई बड़ी जानकारियां भी हाथ लगी हैं और वो कई बड़ी वारदातों में भी शामिल रहें हैं। पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में भी जुटी है। उन लोगों को भी तलाशा जा रहा है जो गौकशी के बाद मीट खरीदते थे।

पुलिस की जुबानी,मुठभेड़ की कहानी

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गौकशों का गैंग गोकशी करने जा रहा है। इस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। गांव नया बांस पुलिया के पास पुलिस घेराबंदी करके खड़ी हुई थी, तभी दों बाईक पर सवार छह संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब बदमाशों को रोकनें की कोशिश की तो उनमें से एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और सभी बदमाश भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से तीन बदमाशों के पैरो में गोली लग गई और तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिनके लिए पुलिस ने जंगल में तलाश की। मगर कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।पुलिस नें सभी घायल बदमाशों कों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

घायल गौकशो पर हैं कई मुकदमें हैं दर्ज

पुलिस से मुठभेड के दौरान तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए है, उसका नाम शहजाद हैं और उस पर करीब तेरह मुकदमें कायम हैं, मोहसिन पर करीब सात मुकदमें क़ायम हैं। शहजाद पर करीब तीन मुकदमें क़ायम हैं।वही फरार अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। तीन बदमाशो पर गौवध अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमें पंजीकृत हैं।

सीओ नें दी जानकारी

इस सबंध में सीओ वरुण मिश्रा का कहना हैं कि घायल बदमाशो ने पूछताछ में बताया कि हमने ही पांच दिन पूर्व दो अलग-अलग जगह पर गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाईक, तीन तमंचे, कारतूस, चार छुरे, रस्सी, कुल्हाड़ी कों बरामद किया गया हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शहजाद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम रतपुरा, मोहिसिन पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम रतपुरा थाना सिम्भावली और शहजाद पुत्र मुजाहिद निवासी भन्डा पट्टी सिकंदर गेट थाना हापुड़ नगर बताया हैं।सभी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा हैं।

Tags:    

Similar News