सपा डेलिगेशन के संभल जाने की सूचना पर पुलिस चौकन्नी, हर वाहन को चेकिंग के बाद दिया प्रवेश

Hapur News: कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन दिल्ली से संभल जाने के लिए शनिवार को निकली थीं। सपा के सांसदों के संभल जाने की सूचना पर सुबह से पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा को घेरे हुए थीं।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-30 14:26 IST

सपा डेलिगेशन के संभल जाने की सूचना पर पुलिस चौकन्नी (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल सपा के प्रतिनिधिमंडल को आज संभल जाना है ताकि शाही जामा मस्जिद परिसर में अदालत के आदेश के बाद भड़की हिंसा के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। इसको लेकर पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं। ताकि कोई नेता वहाँ ना पहुँच सके।लेकिन स्थानीय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि निषेधाज्ञा के कारण जनपद संभल में किसी के भी जिले में आने पर रोक है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल ये नेता

प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सांसद जियाउर रहमान बर्क, हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन और नीरज मौर्य शामिल हैं। वही विधायक कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

सांसद इकरा हसन को पुलिस ने वापस दिल्ली भेजा

कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन दिल्ली से संभल जाने के लिए शनिवार को निकली थीं। सपा के सांसदों के संभल जाने की सूचना पर सुबह से पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा को घेरे हुए थीं। ज़ब टोल प्लाजा पर सांसद इकरा हसन चौधरी की गाड़ी पहुंची तो पुलिस नें गाड़ी को घेर लिया। इकरा हसन की इस दौरान पुलिस से हल्की फुल्की नोकझोक भी हुई। सांसद संभल जाने की जिद पर अड़ गईं। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें संभल की घटना में कार्यवाही का आश्वासन देकर दिल्ली वापस भेज दिया। पुलिस ने उनके जाने के बाद राहत की सांस ली।

संभल में प्रवेश पर रोक

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि सूचना प्राप्त हुई थीं कि आज सपा डेलिगेसन संभल में इस रास्ते सें जा सकता हैं। जिसमें बताया गया था कि दिल्ली सें सपा के तीन सांसद यहां सें निकलेंगे। जिसकी लिए छिजारसी टोल प्लाजा पर भारी फ़ोर्स को तैनात किया गया हैं। वही संभल में धारा 163 लागू हैं और वहाँ किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई हैं। जिसको लेकर प्रत्येक वाहनों की तलाशी लेकर जाने दिया जा रहा हैं।

Tags:    

Similar News