Hapur News: नवरात्रि में महंगे हुए फलों के दाम,कीमतों में उछाल से बिगड़ा आमजन का बजट
Hapur News: फल, फूल, नारियल व चुनरी महंगी हो गई है। फल व पूजन सामग्री के मूल्य में 30 से 50 प्रतिशत तक उछाल आया है।;
Hapur News : यूपी के जनपद हापुड़ में नवरात्रि के शुरू होते ही फल व पूजा सामग्रियों के दाम बढ़ गए हैं। फल, फूल, नारियल व चुनरी महंगी हो गई है। फल व पूजन सामग्री के मूल्य में 30 से 50 प्रतिशत तक उछाल आया है।आम दिनों में 50 रूपये दर्जन बिकने वाला केला बाजार में 80 सें 90 रूपये दर्जन में मिल रहा है।बढ़े दामों से लोग परेशान हैं। वहीं दुकानदार फलों के दाम में बढ़ोत्तरी का कारण कम आवक व भाड़े में वृद्धि होना बता रहे हैं।
व्रत में हर साल बढ़ते है फलों के दाम
बता दें कि नवरात्रि में लोग अन्न का प्रयोग नहीं करते, अधिकतर व्रत रखने वाले लोग फलों का ही सेवन करते हैं। इस वजह से भी फलों के रेट बढ़ जाते हैं। मंदिरों में भोग प्रसाद चढ़ाने के लिए भी फलों की डिमांड ही अधिक रहती है। इसी कारण से इन दिनों फलों के दाम बढ़े हुए हैं।वही
श्राद्ध पक्ष में मार्केट में वीरानी छाई रही थीं । नवरात्र शुरू होते ही बाजार में चहल-पहल लौटने लगी है।फल विक्रेता चमन सिंह ने बताया कि नवरात्र में अब मार्केट का कारोबार पटरी पर लौटने की उम्मीद है।वहीं, फल का कारोबार नवरात्र में सामान्य से ढाई गुना तक होने की उम्मीद है। 50 रुपये प्रति पीस बिकने वाले नारियल के दामों में 20 रुपये का उछाल रहा। शुक्रवार को नारियल 70 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिका।
इन फलों के बढ़े दाम
फल पहले अब
सेब 50 100 रूपये
केला 50 100 रूपये
अनार 100 160 रूपये
चीकू 80 100 रूपये
अमरूद 80 140 रूपये
कीवी 150 240 रूपये
मौसमी 40 60 रूपये
नारियल 50 70 रूपये